महाराष्ट्र पत्रकार संघ शाखा चंद्रपुर के जिला अध्यक्ष पद पर अजय रासेकर नियुक्त

 





महाराष्ट्र पत्रकार संघ शाखा चंद्रपुर के जिला अध्यक्ष पद पर अजय रासेकर नियुक्त

बल्लारपुर ( राज्य रिपोर्टर न्यूज ) :  बल्लारपुर में स्थानीय विश्राम गृह में महाराष्ट्र पत्रकार संघ शाखा चंद्रपुर के जिला अध्यक्ष के रूप में अजय रासेकर की नियुक्ति की गई है, उनकी यह नियुक्ति राज्य अध्यक्ष प्रा. विलासराव कोलेकर ने की है।

 दिनांक 8/8/2025 को विश्राम गृह बल्लारपुर में महाराष्ट्र पत्रकार संघ की आयोजित बैठक में सभी उपस्थित पत्रकारों ने जिला अध्यक्ष अजय रासेकर का स्वागत कर पुष्पगुच्छ देकर बधाई दी है ।

 इस समय महाराष्ट्र पत्रकार संघ शाखा बल्लारपुर के अध्यक्ष रमेश निषाद, उपाध्यक्ष शांतिकुमार गिरमिल्ला, सचिव परीश मेश्राम, कोषाध्यक्ष धनंजय पाँढरे, सहसचिव विशाल डूबेरे, राजू राठौड़, देवेंद्र झाड़े, सदाशिव शर्मा आदि उपस्थित रहे। अपनी नियुक्ति पर अजय रासेकर ने राज्य अध्यक्ष विलासराव कोलेकर, राज्य कार्यकारिणी सदस्य पद्माकर पांढरे, विदर्भ संपर्क प्रमुख भोला गुप्ता, बल्लारपुर अध्यक्ष रमेश निषाद, राजुरा के अध्यक्ष संजय रामटेके तथा बल्लारपुर व राजुरा के सभी पत्रकारों का आभार जताया है।




Post a Comment

0 Comments