क्षेत्रीय चिकित्सालय में निरीक्षण के बाद तकरार, शिकायत पत्र का कुछ भाग वायरल

 






क्षेत्रीय चिकित्सालय में निरीक्षण के बाद तकरार, शिकायत पत्र का कुछ भाग वायरल 

चंद्रपुर,( राज्य रिपोर्टर न्यूज ) : वेकोली चंद्रपुर क्षेत्र के क्षेत्रीय चिकित्सालय में कार्यरत कुछ चिकित्सकों और संगठन के पदाधिकारियों के बीच विवाद गहराने की चर्चा है एक संगठन के पदाधिकारियों द्वारा हाल ही में अस्पताल में किए गए निरीक्षण के दौरान कुछ अनियमितताएँ सामने आने का दावा किया गया है. 

सूत्रों के अनुसार निरीक्षण टीम ने अस्पताल में मौजूद चिकित्सकों से अनियमितताओं के संदर्भ में जानकारी मांगी, लेकिन संतोषजनक जवाब न मिलने पर दोनों पक्षों के बीच बहस की स्थिति निर्माण हो गई थी , इसके बावजूद निरीक्षण टीम ने मरीजों से बातचीत कर उपलब्ध सुविधाओं की जानकारी ली, जिसमें कई कमियाँ सामने आने की बात कही जा रही है. निरीक्षण के दौरान उजागर हुई संभावित खामियों को लेकर कुछ चिकित्सक असहज दिखाई देने की जानकारी है.

बताया जा रहा है कि निरीक्षण रिपोर्ट वरिष्ठ अधिकारियों को सौंपे जाने के बाद अस्पताल प्रबंधन में हड़कंप मच सकता है, इसी आशंका के चलते निरीक्षण टीम पर दबाव बनाने के उद्देश्य से उनके विरुद्ध एक झूठी शिकायत तैयार कर वायरल किए जाने की चर्चा है. 

नाम न प्रकाशित करने की शर्त पर एक पदाधिकारी ने बताया कि , इस पूरे मामले मे संगठन के वरिष्ठ पदाधिकारियों की जल्द ही बैठक होने वाली है बैठक के बाद ही आगे की कार्यवाही का निर्णय लिया जाएगा. 

इस घटनाक्रम के बाद संगठन और चिकित्सालय प्रबंधन के बीच तनातनी बढ़ने के संकेत मिल रहे हैं फिलहाल इस मामले पर आधिकारिक प्रतिक्रिया का इंतजार है.




Post a Comment

0 Comments