बल्लारपुर नगर परिषद चुनाव में वेकोली कर्मचारियों के नामांकन पर उठा सवाल, जांच की मांग तेज

 



बल्लारपुर नगर परिषद चुनाव में वेकोली कर्मचारियों के नामांकन पर उठा सवाल, जांच की मांग तेज

 ◾वेकोली कर्मचारीयों को नौकरी से इस्तीफा देना अनिवार्य

चंद्रपूर,( राज्य रिपोर्टर न्युज ) : संपूर्ण महाराष्ट्र में इन दिनों स्थानिक स्वराज्य संस्था चुनावों का माहौल गरमाया है इस चुनावी गहमागहमी के बीच चंद्रपूर जिला भी पीछे नहीं है जिले के प्रमुख नगर परिषद में से एक बल्लारपुर नगर परिषद के लिए भी आगामी दिनों होने वाले चुनावों ने स्थानीय राजनीति में नई हलचल निर्माण कर दी है अनेक दिग्गज नेताओं की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है, तो वहीं इछुक उम्मीदवार अपनी-अपनी रणनीतियों को अंतिम रूप देने में जुट गए हैं.

इसी बीच एक सनसनीखेज जानकारी सामने आई है जिसने चुनावी वातावरण को और अधिक रोमांचक बना दिया है.

 सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार बल्लारपुर नगर परिषद में नगरसेवक पद के लिए कुछ वेकोली कर्मचारियों ने नामांकन दाखिल किया है हालांकि  स्थानीय स्वराज्य संस्थाओं के चुनाव लड़ने से पहले वेकोली कर्मचारियों को कुछ निर्धारित शर्तों के तहत विभागीय अनुमति या नौकरी से इस्तीफा देना अनिवार्य होता है परंतु  सूत्रों का दावा है कि कुछ कर्मचारियों ने इन नियमों का पालन नहीं किया है। बताया जा रहा है कि संबंधित कर्मचारियों ने वेकोली की अनुमति लिए बिना नामांकन दाखिल किया है.

इस मामले को लेकर अब स्थानीय स्तर पर चर्चा तेज हो गई है राजनीतिक और सामाजिक संगठनों द्वारा यह मांग उठाई जा रही है कि ऐसे कर्मचारियों की तत्काल जांच की जाए और यदि आवश्यक हो तो संबंधित विभाग को नोटिस जारी किए जाएं. 

बल्लारपुर के मतदाताओं की निगाह अब इस बात पर टिक गई है कि वेकोली और प्रशासन द्वारा इस मामले में आगे क्या कदम उठाए जाते हैं चुनावी हलचल के बीच यह मुद्दा आने वाले दिनों में और भी तूल पकड़ सकता है.




Post a Comment

0 Comments