WCL कर्मचारी त्रस्त, नेता मस्त व प्रबंधन सुस्त भाग - 7
♦️ राज्य रिपोर्टर न्यूज के खबर का असर !
♦️ 'बाबू के दुकान' की खबर आखिर प्रबंधन के कानों तक पहुच गई।
चंद्रपुर ( राज्य रिपोर्टर न्यूज ) : कार्यालय में खोल कर बैठे थे निजी ‘दुकान’, प्रबंधन के गोपनीय जांच का भनक लगते ही ( बाबू ) ने बदली दुकान ।
विगत अनेक वर्षों से चंद्रपुर क्षेत्र के कुछ कर्मचारियों ( बाबू ) द्वारा कार्यालयीन समय मे कार्यालय के संसाधान ( पेपर, इंटरनेट, कंप्यूटर, प्रिंटर, बिजली ) का इस्तेमाल कर कर्मचारियों के निजी कार्य कर रहे हैं, जिसके बदले में उनसे 500 रुपये तक की राशि वसूली जाने की जानकारी सामने आ रही थी ।
इस 'बाबू के दुकान' की खबर आखिर प्रबंधन के कानों तक पहुच गई। अब कार्यवाही होगी, इस डर से ( बाबू ) ने दुकान बदलकर कार्यालय के बाहर दुकान खोलने की चर्चा शुरू है।
बता दे कि वेकोलि के कार्यालय में कुछ कर्मचारी ( बाबू ) खुलेआम अपनी निजी दुकान खोलकर बैठे है, जिसकी खबर प्रकाशित होते ही प्रबंधक एक्शन मोड़ पर आने की भनक उन कर्मचारी ( बाबू ) को लगते ही उन्होंने अपनी दुकान का स्थानांतरण दूसरी ओर करने की चर्चा कार्यालय में शुरू है।
इस संदर्भ में कुछ त्रस्त कामगारो ने हमारे माध्यम से क्षेत्रीय महाप्रबंधक से निवेदन कर इन लोगो की जांच कर कार्यवाही करने की मांग की थी , जिसके बाद क्षेत्रीय महाप्रबंधक एक्शन मोड़ पर आने की चर्चा शुरू है।







.png)


0 Comments