चंद्रपुर क्षेत्र में चोरी की घटनाएँ थमने का नाम नहीं
◾सुरक्षा व्यवस्था पर उठ रहे गंभीर सवाल
चंद्रपूर,( राज्य रिपोर्टर न्युज ) : वेकोली चंद्रपुर क्षेत्र अंतर्गत आने वाले हिन्दुस्थान लालपेठ ओपन कास्ट खदान में चोरी की घटनाएँ लगातार बढ़ती जा रही हैं हालात यह हैं कि बीते कुछ महीनों से कोयला, लोहा तथा केबल चोरी के मामलों में वृद्धि देखने को मिल रही है जिससे खदान प्रबंधन और सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर प्रश्नचिह्न लग रहे हैं.
ऐसे में ही 21 नवंबर को एक चोरी की घटना सामने आई, जिसमे खदान के अंदर मेन पम्प स्टेशन के समीप कोल फेस क्षेत्र से अज्ञात चोरों ने डबल आर्मर कॉपर केबल के कई मीटर हिस्से पर हाथ साफ कर दिया.
बता दें कि यह परिसर पूर्णत प्रतिबंधित है जहाँ प्रवेश केवल अधिकृत कर्मचारियों को ही है ऐसे में प्रतिबंधित क्षेत्र के भीतर घुसकर चोरी को अंजाम दिया जाना सुरक्षा तंत्र की भारी चूक को दर्शाता है.
लगातार हो रही चोरी की घटनाओं से खदान के कर्मचारियों में रोष बढ़ता जा रहा है वेकोली प्रबंधन द्वारा सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के दावों के बावजूद चोरी का सिलसिला न थमना प्रबंधन की कार्यप्रणाली पर बड़े सवाल खड़े कर रहा है.
स्थानीय संगठनों का कहना है कि यदि सुरक्षा व्यवस्था को तत्परता और कठोरता से लागू नहीं किया गया तो ऐसी वारदातें भविष्य में बड़े हादसों या वित्तीय नुकसान का कारण बन सकती हैं जिससे अब प्रबंधन से उम्मीद की जा रही है कि वह चोरी की इन घटनाओं पर तत्काल ध्यान देते हुए दोषियों को पकड़ने और सुरक्षा बढ़ाने के लिए ठोस कदम उठाएगा.







0 Comments