राजुरा तालुका में प्रथम प्रीति साईनाथ आसुटकर
◾12 वीं कक्षा में कॉमर्स में 88.33 प्रतिशत अंक प्राप्त किया.
राजुरा ( राज्य रिपोर्टर) : राजुरा में स्थित श्री. शिवाजी कला वाणिज्य व विज्ञान महाविद्यालय में पढ़ने वाली सास्ती गांव निवासी कुमारी प्रीति साईनाथ आसुटकर ने 12 वीं कक्षा के हाल ही में घोषित परिणामों में कॉमर्स में 600 में से 530 अंक प्राप्त कर 88.33 प्रतिशत बनाकर राजुरा तालुका में प्रथम स्थान पानेका सम्मान प्राप्त किया है.
कुमारी प्रीति ने 10 वीं कक्षा में भी 86 प्रतिशत अंक प्राप्त किया था. पारिवारिक कठिन परिस्थितियों के बावजूद कुमारी प्रीति ने स्थिति पर काबू पाया और अपने परिवार एवं सास्ती गांव का नाम रोशन किया. उसकी इस सफलता पर सास्ती सरपंच श्री. रमेश पेटकर, पूर्व तं मु अध्यक्ष प्रकाश भटारकर, श्रीमती. सरीताताई नि. कुडे, डॉ. भंडारी साहेब, रविंद्र आसुटकर, विलास भटारकर, रवी दुवासी साथ ही परिवारजनों व शुभचिंतकों सहित ग्रामीणों ने उन्हें बधाई दी और उनकी आगे की शिक्षा एवं उज्जवल भविष्य की कामना की.






0 Comments