वणी क्षेत्र के पैनगंगा खदान में ‘मंथली ओवरटाइम’ का मामला गरमाया
◾सुरक्षा कर्मी, ओवरमैन व ड्राइवर को पैकेज के अनुसार ओवरटाइम देने का आरोप
चंद्रपुर,( राज्य रिपोर्टर न्यूज ) : वेकोली वणी क्षेत्र के पैनगंगा खदान में ‘मंथली के आधार पर ओवरटाइम’ देने का गंभीर मामला सामने आया है प्राप्त जानकारी के अनुसार खदान में कार्यरत सुरक्षा कर्मी, ओवरमैन तथा ड्राइवर ( पेलोड ऑपरेटर ) को निर्धारित नियमों के विपरीत मंथली पैकेज के हिसाब से ओवरटाइम भुगतान किए जाने का आरोप लगाया जा रहा है.
आम तौर पर ‘मंथली’ शब्द का उपयोग अवैध कार्यों या अनियमित गतिविधियों में सुना जाता है जिसे लेकर संबंधित विभागों के बीच गुप्त समझौते की चर्चा होती है लेकिन वेकोली जैसी प्रतिष्ठित कंपनी में ऐसे आरोप सामने आना आश्चर्य और चिंता का विषय बना हुआ है.
राज्य रिपोर्टर न्यूज़ द्वारा मामला उजागर किए जाने के बाद पैनगंगा खदान प्रबंधन में हड़कंप मच गया, देखते ही देखते यह मामला पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बन गया. मामले की गंभीरता को देखते हुए बताया जा रहा है कि संबंधित विभाग के 3 अधिकारी और 1 कर्मचारी इस प्रकरण को दबाने के लिए लगातार प्रयासरत हैं.
सूत्रों के अनुसार तत्कालीन उपक्षेत्रीय प्रबंधक तथा पैनगंगा खदान के खान प्रबंधक पर गंभीर आरोप लगाए जा रहे हैं, जिसके चलते विजिलेंस विभाग द्वारा उच्चस्तरीय जांच की मांग की जा रही है.
इस संदर्भ में पैनगंगा के उपक्षेत्रीय प्रबंधक से संपर्क किया गया तो उन्होंने बताया कि उन्हें व्हाट्सऐप के माध्यम से यह जानकारी प्राप्त हुई है, जिसकी सत्यता की जांच की जा रही है.
इस मामले में प्रबंधन द्वारा क्या कार्यवाही की जाएंगी यह जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा. फिलहाल वणी क्षेत्र में इस प्रकरण को लेकर चर्चाओं का दौर जारी है.






0 Comments