पैनगंगा ओपन कास्ट माईन में ओवरटाइम अनियमितता का आरोप - जाँच की मांग
चंद्रपुर,( राज्य रिपोर्टर न्यूज ) : वेस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड वणी क्षेत्र के पैनगंगा ओपनकास्ट माइन्स में एक कर्मचारी के ओवरटाइम में गंभीर अनियमितता होने का आरोप लगाया जा रहा है इस मामले में एक शिकायतकर्ता ने विजिलेंस विभाग से उच्च स्तरीय जाँच की मांग की है.
शिकायत में दावा किया गया है कि पैनगंगा ओपनकास्ट माइन में कार्यरत एक ओवरमैन को मार्च 2023 से मार्च 2025 तक अत्यधिक ओवरटाइम मिलता रहा, जबकि संबंधित कर्मचारी ने ओवरटाइम किया ही नही , शिकायत में यह भी आरोप है कि इस अनियमितता से कंपनी को वित्तीय नुकसान हुवा है.
व्हाट्सएप पे वाइरल हो रहे शिकायत पत्र के अनुसार संबंधित कर्मचारी ओर खान प्रबंधक की सांठगांठ से यह कार्य होने की आशंका जताई गई है शिकायतकर्ता का कहना है कि यह मामला अनुशासनात्मक उल्लंघन, पद के दुरुपयोग और संभावित भ्रष्टाचार से जुड़ा है.
शिकायतकर्ता का कहना है कि यह मामला पारदर्शिता, जवाबदेही और भ्रष्टाचार से जुड़ा है इसलिए इसकी गंभीरता से जाँच होनी चाहिए.






0 Comments