वेकोली बल्लारपुर क्षेत्र के गवरी उपक्षेत्र गवरी खदान में हुए बाघ के दर्शन।
◾गवरी उपक्षेत्र गवरी खदान में दहशत का माहौल!
राजुरा ( राज्य रिपोर्टर ) : राजुरा तालुका के अंतर्गत आने वाले वेकोली बल्लारपुर क्षेत्र के गवरी उपक्षेत्र गवरी खदान में 9 दिसंबर शाम के 4:00 बजे पहली शिफ्ट में डंपिंग परिसर में वेकोली कामगार कर्मचारियों को बाघ के दर्शन होने से दहशत का माहौल निर्माण हुआ। वेकोली कामगार कर्मचारी द्वारा होलपैक, डंपर से डंपिंग करते समय अचानक बाघ के दर्शन से भय का माहोल उत्पन्न हुआ लगभग 5 से 6:00 मिनिट तक बाघ ने वेकोली कामगार कर्मचारियों को दूर से निहारता रहा वेकोली कामगारों ने बाघ के कुछ वीडियो और तस्वीरें भी खींची। उस समय वेकोली के वरिष्ठ अधिकारी और चालक वाहन से गुजर रहे थे ! ऐसा माना जा रहा है कि बाघ यहां शिकार की तलाश में आया होगा परंतु यह भी अनुमान लगाया जा रहा है कि इस क्षेत्र में बड़ी मात्रा में झाड़ी दार जंगल होने के कारण बाघ द्वारा वेकोली खदान क्षेत्र में अपना बसेरा बनाया होगा। जानकारी मिली है कि बुधवार 8 दिसंबर को गौरी के खेत परिसर में बाघ के हमले में एक गाय की मृत्यु भी हुई है।


0 Comments