सरकारी मेडिकल कॉलेज के प्रोफ़ेसर डॉ. प्रशांत चांदेकर का निधन।
डॉ. प्रशांत चांदेकर सरकारी मेडिकल कॉलेज में एसोसिएट प्रोफेसर थे, और मेडिसिन विभाग में कार्यरत थे।
राजुरा (राज्य रिपोर्टर) : कोविड संक्रमण की दुसरी लहर से पूरा देश चिंतित तथा भयभीत है। राज्य में कोरोना स्थिति दिन ब दिन विपरित दिशा ले रही है यहां क्षण क्षणों में कोरोना वायरस के संक्रमण की चपेट में आ रहे नागरिकों की संख्या बढ़ रही है। इस बीच एक ऐसी खबर सामने आई हैं कि चंद्रपुर के सरकारी मेडिकल कॉलेज में कार्यरत डॉ. प्रशांत चांदेकर का कोरोना संक्रमण के चलते दुखद निधन हुआ।
महज 35 साल की उम्र में डॉ. प्रशांत का इस तरह से चले जाने से कई लोग अचंबित है। डॉ. प्रशांत सरकारी मेडिकल कॉलेज में एसोसिएट प्रोफेसर थे, और मेडिसिन विभाग में कार्यरत थे। उन्होंने कोरोना के कठिन समय के दौरान कई रोगियों कि सेवा की मगर कोरोना ने उन्हें भी अपनी आंगोष में खीच ही लिया। डॉ. प्रशांत की तबियत बिगड़ने से स्वास्थ परिक्षण कराने पर कोरोना संक्रमित पाए जाने से उन्हें सामान्य अस्पताल में भर्ती कराया गया। ऑक्सीजन का स्तर कम होने पर उन्हें महिला अस्पताल ले जाया गया। परंतु वहा भी ऑक्सीजन का स्तर लगातार गिरने से उन्हें तुरंत नागपुर स्थानांतरित कर दिया गया। हालांकि वरोरा रास्ते में उन्होंने अपनी अंतिम सांसे ली। उनके निधन से पूरे मेडिकल क्षेत्र में शोक व्यक्त किया जा रहा है।




0 Comments