टेंबुरवाही में लसीकरण केंद्र शुरू करने की मांग
🔸अ.भा.आ. वी.प. राजूरा तालुका सचिव ने जिलाधिकारी से की मांग।
🔸बुजुर्ग नागरिकों को देवाड़ा और राजुरा के वैक्सीनेशन केंद्र में टिके लगवाने के लिए आवागमन में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
राजुरा (राज्य रिपोर्टर) : कोविड संक्रमण की दुसरी लहर से पूरा देश भयभीत विचलित हो रहा है। राज्य में कोरोना स्थिति दिन ब दिन विपरित दिशा ले रही है यहां क्षण क्षणों में कोरोना वायरस के संक्रमण की चपेट में आ रहे नागरिकों की संख्या को देखते हुए इसे नियंत्रित करने के लिए लासीकरण टीकाकरण अभियान केंद्र को जगह जगह पर शुरू की गई है। यह लसीकरण अभियान केंद्र को राजूरा तहसील के अंतर्गत आनेवाले टेंबुरवाही ग्राम पंचायत में शुरू करने की मांग को लेकर अखिल भारतीय आदिवासी विकास परिषद राजूरा तहसील के सचिव तथा सामाजिक कार्यकर्ता दीपक मडावी ने चंद्रपुर जिल्हाधिकारी तथा राजूरा के तहसीलदार को पत्र लिखकर मांग की गई है।
अखिल भारतीय आदिवासी विकास परिषद राजुरा तहसील के सचिव तथा सामाजिक कार्यकर्ता दीपक मडावी ने जानकारी दी है की राजुरा उपजिल्हा अस्पताल के माध्यम से देवाडा में प्राथमिक आरोग्य केंद्र (P.A.C) दिया गया है, देवाडा (P.A.C) को कई ग्रामीण गांवों से जोड़ा गया, सरकार द्वारा जारी परिपत्र के अनुसार 45 वर्ष से अधिक आयु के नागरिकों को कोवीड वैक्सीन देने का आदेश दिया गया था। इसके चलते देवाडा और राजुरा के वैक्सीनेशन केंद्रों में नागरिकों की भारी भीड़ देखने को मिल रही है, और आनेवाले समय में 18 वर्ष से अधिक आयु वाले नागरिकों को भी टिके देने है, ज्यादा भीड़ जमा होने की वजह से कोरोना संक्रमण में वृद्धि की संभावना से इंकार भी नही किया जा सकता। इसलिए नागरिकों की भीड़ ना हो और नागरिकों को आसानी से टिके उपलब्ध हो, इसके लिए (P.A.C) अंतर्गत आनेवाली टेंबुरवाही उपकेंद्र में अनेक ग्रामीण गांवों को जोड़ा गया है। बुजुर्ग नागरिकों को देवाड़ा और राजुरा के वैक्सीनेशन केंद्र में टिके लगवाने के लिए आवागमन में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इन सभी समस्याओं को ध्यान में रखते हुए टेंबुरवाही ग्राम पंचायत में कोविड निवारण टीकाकरण केंद्र प्रदान किया जाना चाहिए ऐसी मांग की गई।
1 Comments
लोकांना गावातच लसीकरण सुविधा उपलब्ध करून दिली पाहिजे.हे आरोग्य विभागाचे काम आहे.याबाबत प्रत्येक ग्रामपंचायतीने पुढाकार घेतला पाहिजे.
ReplyDelete