पूर्व पंचायत समिति के सदस्य कांग्रेस पक्ष के नेता श्री. जगन्नाथ जी चन्ने का दुखद निधन।
राजुरा (राज्य रिपोर्टर) : राजुरा तहसील के अंतर्गत आनेवाले सास्ती गांव के पूर्व सरपंच तथा पूर्व पंचायत समिति के सदस्य रहचुके एवं कांग्रेस पक्ष के नेता श्री. जगन्नाथ जी चन्ने का कोरोना संक्रमण के चलते आज दि. 27/4/2021 लग भग शाम 6 बजे मंचीर्याल के अस्पताल में चल रहे इलाज के दौरान उनका दुखद निधन हुआ।
सूत्रों की माने तो परसों से स्वस्थ ठीक नही रहने के कारण प्रथम चिकित्सा हेतु स्थानिक चिकित्सालय में परीक्षण कराने पर कोरोना संक्रमित पाए जाने से उन्हें चिकित्सा के लिए चंद्रपुर ले जाया गया, परंतु वहा कही भी बेड की उपलब्धता न होने के कारण उन्हें कल रात 12 बजे मंचीर्याल (तेलंगाना) ले जाया गया। लगातार 3 दिनो से चल रहे इलाज के दौरान आज मंगलवार लग भग शाम 6 बजे कोरोना से लड़ते लड़ते उन्होंने अपनी अंतिम सांसे ली। उनके अचानक हुए निधन से उनके परिवार बंधु तथा समस्त सास्ती ग्राम में शोक की लहर है।
0 Comments