चंद्रपुर क्षेत्र के लालपेठ ओपन कास्ट में कोयला चोरी बेखौफ़ – सुरक्षा व्यवस्था पर उठ रहे सवाल
चंद्रपूर,( राज्य रिपोर्टर न्युज ) : चंद्रपुर क्षेत्र के लालपेठ ओपन कास्ट खदान में रात के अंधेरे में हो रही कोयला चोरी रुकने का नाम नहीं ले रही है खदान परिसर में सीसीटीवी कैमरों की व्यवस्था होने के साथ-साथ सुरक्षा रक्षकों की तैनाती भी की गई है इसके बावजूद हो रही चोरी की घटनाओं ने प्रबंधन की कार्यशैली पर गंभीर प्रश्नचिह्न खड़े कर दिए हैं.
सूत्रों के अनुसार रात के समय कुछ अज्ञात लोग परिसर में घुसकर कोयला भरकर ले जाते हैं कैमरों की निगरानी के बावजूद प्रबंधन इन घटनाओं को रोकने के लिए प्रभावी कदम न उठाए जाने से कर्मचारी वर्ग में भारी रोष है कामगारों का कहना है कि वे दिन-रात मेहनत कर कोयला उत्पादन बढ़ाने में लगे हैं लेकिन प्रबंधन की लापरवाही के कारण उनकी मेहनत पर पानी फिर रहा है.
खदान में काम कर रहे कामगारों का कहना है कि चोरी की वजह से उत्पादन का वास्तविक आंकड़ा प्रभावित हो रहा है साथ ही उन पर अनावश्यक दबाव भी बढ़ जाता है कुछ कामगारों ने यह भी आरोप लगाया कि सुरक्षा व्यवस्था केवल कागज़ों में ही मजबूत दिखाई देती है जबकि हकीकत बिल्कुल अलग है इन चोरी की घटनाओं से कामगारों में असुरक्षा की भावना पनप रही है उन्हें आशंका है कि किसी हादसे या गड़बड़ी के लिए उन्हें ही जिम्मेदार ठहराया जा सकता है.
बताया जा रहा है कि परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरों का उद्देश्य गतिविधियों पर पैनी नज़र रखना है लेकिन इसके बावजूद यदि बाहर से लोग खदान में प्रवेश कर चोरी कर पा रहे हैं तो यह सुरक्षा में भारी चूक का संकेत देता है यह भी बताया जा रहा है कि चोरी में शामिल लोगों को अंदरूनी मदद मिलने की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता.









0 Comments