कोरोना काल मे जनहित संरक्षण परिषद के माध्यम से 65 वर्षिय निराधार वृद्ध महिला की आर्थिक सहायता तथा 2 माह के राशन की व्यवस्था


कोरोना काल मे जनहित संरक्षण परिषद के माध्यम से 65 वर्षिय निराधार वृद्ध महिला की आर्थिक सहायता तथा 2 माह के  राशन की व्यवस्था

    चंद्रपूर,(राज्य रिपोर्टर) :  पूरी दुनिया इस समय कोरोना  महामारी से जूझ रही है हमारे देश मे जैसे ही कोरोना की आहट हुई विश्व की तमाम सरकारों व स्वास्थ्य संस्थानों ने कोरोना के चलते वरिष्ठ नागरिकों व बच्चों को गैर जरूरी कार्यो के लिए घर से बाहर न निकलने की सलाह दी,सोशल डिस्टनसिंग शब्द ने तो बुजुर्गों के जीवन मे और अकेलापन भर दिया है जिन बुजुर्गों को घर मे ही वित्तीय सहायता मिल रही थी वह भी नही पहुंच रही,आज बुजुर्ग सह हाशिये    पर है पीढ़ी अन्तराल और जीवनशैली में बदलाव के कारण बुजुर्ग व्यक्ति खुद में अलगाव और असुरक्षा महसूस कर रहे है माहमारी के इस दौर में बुजुर्गों को सबके ज्यादा मद्दत की दरकार होती है लेकिन इस दौर में उन्हें ही अकेला और तिरस्कृत होना पड़ रहा है 
     आज दिनांक 21/06/2020 रविवार को बिनबा प्रभाग क्र.23 ,बालाजी वार्ड ,चंद्रपुर में एक किराये के मकान में रहनेवाली एक निराधार वृद्ब महिला जिसकी आयु लगभग 65  वर्ष है जो मिलिश का काम कर अपना और अपने 4 साल से बीमार चार पाई पर पडा हुआ है का पालन पोषण तथा दवाइयों और दवाखाने का खर्च उठा रही थी परंतु इस कोरोना महामारी में उसका मलिश का काम बंद होने के कारण उस पर भुखमरी की नौबत आ गई इन्ही सब परिस्थितियों को देखते हुए इसकी सूचना संस्था को प्राप्त होते ही जनहित संरक्षण परिषद ने मद्दत का हाथ उस निराधार वृद्ध महिला की ओर बढ़ाते हुए उसकी इस दैनिय परिस्थितियों के मद्देनजर आर्थिक सहायता प्रदान की तथा 2 महीने का राशन व जीवन उपयोगी जरूरी सामान मुहैया करवाया वह महिला जिस किराये के मकान में रहती है उसकी हालत बहोत ही खस्ता हालत में थे जो इस वर्षों रितु में रहने योग्य नही है परिस्थिति की गंभीरता को देखते हुए संस्था के पदाधिकारियों ने उस वार्ड के नगरसेवक श्री प्रकाश दानव से संपर्क  किया नगरसेवक प्रकाश दानव से भेंट के दरमियान पता चला कि वह किराए का मकान उन्ही का है जिसका 20 साल से उन्होंने उस वृद्ध महिला से किराया तक नही लिया ये एक अपने आप में मानवता की मिसाल पेश करती है संस्था कि विनंती करने पर नगरसेवक प्रकाश दानव ने तत्काल उस जीर्ण मकान की मरमत का आशसन दिया .
   इस अवसर पर जनहित संरक्षण परिषद के संस्थापक सचिव श्री डी. एस. ख़्वाजा,जिल्हाध्यक्ष महिला श्रीमती सिमा ठाकुर, शहर अध्यक्ष महिला सौ.सरिता राजेन्द्र मालू,शहर सचिव महिला सौ रंजना सुनील नागतोडे,जिल्हा सचिव संजय तिवारी,विजू शिर्के आदि संस्था के पदाधिकारि व कार्यकर्ता उपस्थित थे ।

Post a Comment

0 Comments