बल्लारपुर के वर्धा नदी में कूदकर युवक ने आत्महत्या कर ली

 




बल्लारपुर के वर्धा नदी में कूदकर युवक ने आत्महत्या कर ली

◾NDRF की टीम ने सफलता पूर्ण ऑपरेशन किया।

बल्लारपुर ( राज्य रिपोर्टर न्यूज ) : बल्लारपूर शहर के सुभाष वार्ड के सागर नागेश अंगुरी ( उम्र 32 ) ने कल शाम सस्ती मार्ग के पास पुल से वर्धा नदी में कूदकर आत्महत्या कर ली। सूचना मिलने पर पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और सर्च ऑपरेशन शुरू किया। हालांकि, रात में अंधेरा होने के कारण शव नहीं मिल सका।

आज सुबह चंद्रपुर पुलिस कंट्रोल रूम से NDRF की टीम को बुलाया गया। टीम द्वारा शुरू किए गए सर्च ऑपरेशन के दौरान सुबह क़रीब 9.30 बजे सागर का शव नदी में मिला। पंचनामा करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए ग्रामीण अस्पताल भेज दिया गया।

शुरुआती जानकारी के अनुसार, सागर ने आत्महत्या जैसा बड़ा कदम क्यों उठाया इस कि जांच शुरू है। 

उसकी शादी दो साल पहले हुई थी। उसके परिवार में 4 महीने का बेटा, पत्नी, माता-पिता और रिश्तेदार हैं। बल्लारपूर पुलिस इंस्पेक्टर बिपिन इंगले की देखरेख में आगे की जांच चल रही है।




Post a Comment

0 Comments