चंद्रपुर क्षेत्र में कोयला हेराफेरी का बड़ा मामला उजागर होने की आशंका

 




चंद्रपुर क्षेत्र में कोयला हेराफेरी का बड़ा मामला उजागर होने की आशंका

◾राज्य रिपोर्टर न्यूज़ का संबंधित विभाग ने लिया संज्ञान !

 चंद्रपुर,( राज्य रिपोर्टर न्यूज ) : वेकोली चंद्रपुर क्षेत्र में 2 माह पूर्व कोयले की कथित हेराफेरी का गंभीर मामला सामने आने की चर्चा है प्राप्त जानकारी के अनुसार लालपेठ उपक्षेत्र के अंतर्गत नांदगांव खदान में कोयले की कमी को पूरा करने के नाम पर बड़े स्तर पर सेप्टेंबर माह में अनियमितताएँ की गईं थी,अंदेशा जताया जा रहा है कि इस कथित घोटाले में करीब 8 से 10 अधिकारी शामिल होने की संभावना है यह खबर सामने आते ही संबंधित विभाग ने संज्ञान लेने की जानकारी है.

सूत्रों के अनुसार यह पूरा प्रकरण लालपेठ ओपन कास्ट खदान से संचालित किया गया, जहाँ से करीब 60 ट्रकों में कोयला कथित रूप से चोरी कर नांदगांव खदान में भेजे जाने का आरोप है बताया जा रहा है कि यह कार्यवाही क्षेत्र के उस समय के एक वरिष्ठ अधिकारी के मौखिक निर्देशों पर उपक्षेत्रीय प्रबंधक की मौजूदगी में की गई. 

सबसे चौंकाने वाली जानकारी यह है कि कथित हेराफेरी के दौरान परिसर के सभी सीसीटीवी कैमरे बंद थे, जैसे ही यह खबर राज्य रिपोर्टर न्यूज़ में प्रकाशित हुई, संबंधित विभाग ने तत्परता दिखाते हुए मामले का संज्ञान लेने की जानकारी है.




Post a Comment

0 Comments