WCL बल्लारपुर एरिया "परीक्षा पे चर्चा–2025" पर देश भर में चल रहे जन आंदोलन में शामिल
बल्लारपूर,( राज्य रिपोर्टर न्यूज ) : वेस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (WCL), बल्लारपुर एरिया, कोयला मंत्रालय के निर्देशों के अनुसार, देश भर में चल रहे जन आंदोलन के तौर पर मनाए जा रहे परीक्षा पे चर्चा–2025 के 9वें एडिशन को एक्टिव रूप से सपोर्ट कर रहा है। Western Coalfields Limited
WCL से मदद पाने वाले स्कूलों और कमांड एरिया के दूसरे स्कूलों के क्लास VI से XII के स्टूडेंट्स को हिस्सा लेने के लिए बढ़ावा दिया जा रहा है। MyGov पोर्टल पर 1 दिसंबर 2025 से 11 जनवरी 2026 तक इस लिंक - https://innovateindia1.mygov.in/ पर एक ऑनलाइन MCQ कॉम्पिटिशन किया जा रहा है, जो स्टूडेंट्स को इस नेशनल बातचीत का हिस्सा बनने का मौका देगा।
WCL बल्लारपुर एरिया बड़े पैमाने पर जागरूकता और ज़्यादा से ज़्यादा हिस्सा लेने के लिए एक फोकस्ड मीडिया और आउटरीच प्लान लागू कर रहा है, जो स्टूडेंट्स की भलाई और एग्जाम के स्ट्रेस-फ्री पढ़ाई के लिए अपने कमिटमेंट को पक्का करता है।






0 Comments