लालपेठ ओपन कास्ट खदान में अवैध वसूली मामले में नया मोड़
चंद्रपुर,( राज्य रिपोर्टर न्यूज ) : चंद्रपुर क्षेत्र की लालपेठ ओपन कास्ट खदान में कोयला परिवहन करने वाले ट्रक चालकों से कथित रूप से अवैध वसूली किए जाने का मामला सामने आने के बाद अब इसमें नया मोड़ आ गया है इस प्रकरण को लेकर क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चाएं तेज हो गई हैं.
प्राप्त जानकारी के अनुसार वर्ष 2023 में विशिष्ट कामगार संगठन से जुड़े तीन कर्मचारियों पर आरोप है कि वे कथित रूप से ‘शिव’ जी के संरक्षण में ट्रक चालकों से अवैध रूप से धन वसूल रहे थे, सूत्रों का कहना है कि खदान परिसर में ट्रकों के निर्बाध प्रवेश और निकासी के एवज में चालकों से नियमित रूप से राशि ली जाती थी.
बताया जा रहा है कि इस कथित वसूली में एक सेवानिवृत्त कर्मचारी, एक सुरक्षा रक्षक और एक ट्रिप मैन के शामिल होने की चर्चा है. राज्य रिपोर्टर न्यूज़ को मिले फोटो में कथित तौर पर तीन कर्मचारी कोयला परिवहन करने वाले ट्रक चालक से सैकड़ों रुपये लेते हुए दिखाई दे रहे हैं हालांकि, यह फोटो किस अवधि का है और यह राशि किस उद्देश्य से ली जा रही थी इसकी आधिकारिक पुष्टि अब तक नहीं हो पाई है.
इस पूरे मामले को गंभीर बताते हुए उच्चस्तरीय जांच की मांग की जा रही है, ताकि दोषियों की पहचान कर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा सके. यदि वेकोली प्रबंधन द्वारा शीघ्र कार्रवाई नहीं की जाती है, तो इस प्रकरण की शिकायत अन्य संबंधित विभागों में किए जाने की भी चर्चा है.
जिससे अब सबकी निगाहें वेकोली प्रबंधन पर टिकी हैं कि ,वह इन गंभीर आरोपों पर क्या कदम उठाता है और मामले की निष्पक्ष जांच कर पारदर्शिता सुनिश्चित करता है या नहीं.






0 Comments