लालपेठ ओपन कास्ट खदान में अवैध वसूली का मामला उजागर - जांच की मांग

 



लालपेठ ओपन कास्ट खदान में अवैध वसूली का मामला उजागर -  जांच की मांग 

चंद्रपुर,( राज्य रिपोर्टर न्यूज ) : वेकोली चंद्रपुर क्षेत्र के लालपेठ ओपन कास्ट खदान में डीओ का कोयला परिवहन करने वाले ट्रक चालकों से अवैध रूप से धन उगाही किए जाने का गंभीर मामला सामने आया है, प्राप्त जानकारी के अनुसार यह मामला वर्ष 2023 का बताया जा रहा है. 

सूत्रों के अनुसार लालपेठ ओपन कास्ट खदान के चेक पोस्ट पर तैनात कुछ कर्मचारी एवं सुरक्षा रक्षक कथित रूप से प्रबंधन के संरक्षण में कोयला परिवहन करने वाले ट्रक चालकों से नियमित रूप से अवैध वसूली कर रहे थे. बताया जा रहा है कि ट्रकों के निर्बाध प्रवेश एवं निकासी के एवज में चालकों से जबरन धन लिया जाता था. 

इस मामले में शामिल एक कर्मचारी हाल ही में सेवानिवृत्त हुवे है इसी कारण उसकी संपत्ति के जांच की मांग उठ रही है. जिससे अब यह सवाल उठाया जा रहा है कि यदि अवैध वसूली का यह सिलसिला लंबे समय तक चला था तो इसकी जानकारी संबंधित अधिकारियों को क्यों नहीं हुई ? 

यह मामला सामने आने के बाद मेहनतकश कामगार ओर कामगार संगठन में रोष देखा जा रहा है उनका कहना है कि इस प्रकार की अवैध गतिविधियों से न केवल चालकों का आर्थिक शोषण होता है बल्कि वेकोली की छवि भी धूमिल होती है. 

जिससे इस पूरे प्रकरण की उच्चस्तरीय जांच कर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की जा रही है अब देखना होगा कि वेकोली प्रबंधन और संबंधित विभाग इस गंभीर आरोप पर क्या कदम उठाते हैं.




Post a Comment

0 Comments