40 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा गया वेकोली का फोरमैन इंचार्ज

 



40 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा गया वेकोली का फोरमैन इंचार्ज 

चंद्रपुर,( राज्य रिपोर्टर न्यूज ) : CBI /ACB नागपुर ने वेस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड के नाइगांव ओपन कास्ट माइन, नीलजई सब एरिया में कार्यरत फोरमैन इंचार्ज दीपक जैयस्वाल को रिश्वत मांगने और स्वीकार करने के आरोप में रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. 

प्राप्त जानकारी के अनुसार 9 जनवरी 2026 को सीबीआई , एसीबी नागपुर को दीपक जायसवाल के विरुद्ध प्राप्त लिखित शिकायत के आधार पर मामला दर्ज किया गया, शिकायत में आरोप लगाया गया था कि दीपक जैयस्वाल ने डब्ल्यूसीएल के दो कर्मचारियों के आपसी स्थानांतरण को सुगम बनाने के लिए 50 हजार रुपये रिश्वत की मांग की थी ,यह राशि 25 हजार प्रति कर्मचारी तय की गई थी.

शिकायत प्राप्त होते ही सीबीआई ने 9 जनवरी 2026 को रिश्वत की मांग का सत्यापन किया , सत्यापन प्रक्रिया के दौरान हुई बातचीत में दीपक जैसवाल ने रिश्वत की रकम घटाकर 40 हजार रुपये कर दी, जो 20 हजार रुपये प्रति कर्मचारी थी. इसके पश्चात 10 जनवरी 2026 को सीबीआई ने जाल बिछा कर दीपक जैयस्वाल को शिकायतकर्ता से 40 हजार रुपये की रिश्वत मांगते और स्वीकार करते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच कर रही है. 

बताया जा रहा है कि आरोपी दीपक जैयस्वाल एचएमएस संगठन के वेकोली स्तरीय पधाधिकारी है जिससे अब इस मामले में नेताओं द्वारा स्थानांतर के नाम से कर्मचारियों से की जाने वाली अवैध रूप से धन उगाही का पर्दाफाश हुवा है जिसमे अधिकारियों के भी शामिल होने की संभावना जताई जा रही है.




Post a Comment

0 Comments