वेकोली चंद्रपुर क्षेत्र में अखिल भारतीय खदान मजदूर संघ का निरीक्षण

 



वेकोली चंद्रपुर क्षेत्र में अखिल भारतीय खदान मजदूर संघ का निरीक्षण 

◾क्षेत्रीय चिकित्सालय में प्रबंधन द्वारा पदाधिकारियों को सहयोग नही मिलने की जानकारी 

चंद्रपूर,( राज्य रिपोर्टर न्युज ) : अखिल भारतीय खदान मजदूर संघ (भारतीय मजदूर संघ की औद्योगिक इकाई ) के पदाधिकारियों ने आज वेकोली ( वेस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड ) चंद्रपुर क्षेत्र का दौरा किया. यह निरीक्षण मुख्यतः कामगारों को मिलने वाली कल्याणकारी सुविधाओं की वास्तविक स्थिति का जायज़ा लेने के उद्देश्य से किया गया था. 

निरीक्षण के दौरान संघ के पदाधिकारी क्षेत्रीय चिकित्सालय पहुँचे, जहाँ उन्होंने अस्पताल प्रबंधन और चिकित्सकों के साथ कल्याण एवं स्वास्थ्य सुविधाओं से संबंधित मुद्दों पर चर्चा शुरू की, इस बीच विश्वसनीय सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, वहाँ उपस्थित कुछ डॉक्टरों ने निरीक्षण में अपेक्षित सहयोग न करते हुए पदाधिकारियों के साथ अभद्र व्यवहार किया जिससे शाब्दिक वाद निर्माण हुवा.

बताया जा रहा है कि वेकोली द्वारा कर्मचारियों को जो सुविधाएँ उपलब्ध कराई जाती हैं, उनका वास्तविक लाभ सभी कामगारों तक पहुँच पा रहा है या नही इसके लिए संघ ने यह प्रत्यक्ष निरीक्षण अभियान शुरू किया है परंतु  निरीक्षण करने आए संघ के वरिष्ठ प्रतिनिधियों के साथ ही ऐसा व्यवहार किया जा रहा है, तो आम कामगारों की स्थिति का अनुमान सहज लगाया जा सकता है.

कामगारों के हितों की रक्षा और कल्याणकारी योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन को लेकर संघ ने आगे भी ऐसे निरीक्षण जारी रखने के संकेत दिए है.




Post a Comment

0 Comments