वेकोली चंद्रपुर क्षेत्र में नेताओं की हाजिरी ओर तनख्वाह पर उठे सवाल
◾बिना कार्य किये पगार लेने वाले नेताओं की अब खुलेगी..
चंद्रपुर,( राज्य रिपोर्टर न्यूज ) : वेकोली चंद्रपुर क्षेत्र में कार्यरत कुछ नेताओं की पोल अब खुलने वाली है जानकारी के मुताबिक, कुछ नेता महीनों से अपने कार्यस्थल पर नजर नहीं आ रहे, लेकिन उनकी तनख्वाह हर महीने पूरी बन रही है.
कर्मचारियों का कहना है कि कुछ नेता हाजिरी लगाकर गायब हो जाते हैं और कुछ तो ऐसे हैं जो हाजिरी लगाने भी नहीं आते बावजूद इसके, उन्हें पूरा वेतन मिलता है जिस पर प्रबंधन की मुखसम्मती से कामगारों में भारी नाराजगी है.
कर्मचारी वर्ग का आरोप है कि जब आम कर्मचारी से छोटी सी गलती हो जाती है, तो प्रबंधन तुरंत कार्रवाई करता है लेकिन नेता अनुपस्थिति रहकर पूरा पगार लेता है जिसपर प्रबंधन कोई कार्यवाही नहीं करता जिससे यह शक गहराता जा रहा है कि कहीं इस खेल में ऊपर तक मिलीभगत तो नहीं है इस मामले में वेकोली चंद्रपूर के क्षेत्रीय महाप्रबंधक की चुप्पी भी सवालों के घेरे में है.
जिससे अब राज्य रिपोर्टर न्यूज़ इस पूरे मामले की उपक्षेत्र निहाय उन नेताओं की सूची चरणबद्ध तरीके से सामने लाएगा जो बिना ड्यूटी किए पूरा पगार ले रहे हैं.






0 Comments