बल्लारपूर WCL वेकोली उपक्षेत्रीय प्रबंधक कार्यालय के सामने B टाईप क्वार्टर में लाखों की चोरी Ballarpur Sub Area Office Opposite Ballarpur
◾अंदाज़ा 9 तोला सोना, 10 हजार रुपए नकद
◾वेकोली सुरक्षा अधिकारी व सुरक्षाकर्मियों की नाकामी?
◾वेकोली के सुरक्षा अधिकारी व सुरक्षा गार्ड रात में गश्त नहीं कर थे।
बल्लारपूर ( राज्य रिपोर्टर न्यूज ) : वेकोली उपक्षेत्रीय प्रबंधक कार्यालय बल्लारपुर के सामने B टाईप क्वार्टर में लाखों का चोरी, बल्लारपूर शहर के वेकोलि ( बल्लारपूर काॅलरी B.C 3&4 पीट ) अंडरग्राउंड खाण अधिकारी के घर में चोरी का मामला सामने आया। सूत्रों द्वारा पता चला कि 3 नकाबपोशों ने धारदार चाकू गले पर रख कर दमकाया, डकैतों ने एक अस्थाई अधिकारी के घर से अंदाजा 9 तोला सोना, 10 हजार रुपए नकद और अन्य कीमती सामान चोरी कर लिया है।
बच्ची के कान से सोने की बाली भी चुराई है। बताया जा रहा है कि चोर बाथरूम का वेंटिलेशन तोड़कर घर में घुसे थे। चोरी के बाद चोर कार की चाबियां भी अपने साथ ले गए। बल्लारपुर में चोरी की यह घटना वेकोली सुरक्षा अधिकारी व सुरक्षाकर्मियों की नाकामी सामने आया है। वेकोली कंपनी से लाखों का पेमेंट लेकर भी क्वार्टरों का सुरक्षा नहीं? देख-रेख नहीं? सुरक्षा गार्ड हर दिन चोरों के साथ मिलकर शराब पीते और बिरयानी का पार्टी करते हैं। वेकोली के सुरक्षा अधिकारी व सुरक्षा गार्ड रात में गश्त नहीं कर थे। इस से पहले एक कर्मचारी के मइनस॔ क्वार्टर में लाखों का चोरी हुई है।
लगातार चोरी की घटना से कर्मचारियों व नागरिकों में दहशत का वातावरण निर्माण हो रहा है।
अभी तक पुलिस आरोपियों को पकड़ने में नाकाम रही है। नागरिकों का मांग है कि तत्काल कार्रवाई करे और गश्त बढ़ाने की मांग कर रहे हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
0 Comments