क्या वेकोली के अधिकारियों पर भी होगी कार्यवाही ?
◾निजी कंपनी के अधिकारियों पर पुलिस स्टेशन में अपराध दर्ज
◾जांच करवाने की बजाए खान प्रबंधक को वेकोली प्रबंधन ने दिया उच्च पद
◾वेकोली चंद्रपुर क्षेत्र के भटाली खदान का मामला
चंद्रपुर ( राज्य रिपोर्टर न्यूज ) : हाल ही में वेकोली चंद्रपुर क्षेत्र के भटाडी खदान में कार्यरत निजी कंपनी में नाबालिक कामगार को काम पर रखने तथा उसका शोषण करने का मामला सामने आया था इस मामले में आवाज उठाने वाले राजनीतिक पार्टी के युवा नेता पर निजी कंपनी के अधिकारी द्वारा पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कराया था लेकिन कुछ समय बाद सच्चाई सामने आयी ओर दूध का दूध पानी का पानी हुवा . नाबालिक बच्चे को काम पर रखने तथा उसका शोषण करने वाले निजी कंपनी के मैनेजर ओर एचआर के खिलाफ पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज हुवा है ।
लेकिन अब इस मामले में एक नया मोड़ आया है जिसमे अब वेकोली भटाडी के उपक्षेत्रीय प्रबंधक , खान प्रबंधक समेत संबंधित अधिकारियों पर भी कार्यवाही की मांग जोर पकड़ रही है , बता दें कि भटाडी कोयला खदान के पूर्व खान प्रबंधक व वर्तमान में लालपेठ उपक्षेत्र के नवनियुक्त उपक्षेत्रीय प्रबंधक पर भटाडी खदान की जिम्मेदारी थी जहा खदान में निजी कंपनी द्वारा किये जा रहे कार्य , संबंधित निजी कंपनी द्वारा खदान में अपने कर्मचारियों से क्या काम करवा रही है। कोनसे कामगार खदान में काम कर रहे इत्यादि बातों पर ध्यान तथा निजी कंपनी द्वारा खदान में कोई गैरकानूनी काम न होने देना यह जिमेदारी खान प्रबंधक की थी लेकिन उन्होंने ऐसा न करते हुवे खदान में चल रहे गैरकानूनी काम पर ध्यान नही दिया जिसके चलते भटाडी खदान के अंतर्गत काम करने वाले। निजी कंपनी का मामला पुलिस थाने पहुच गया जिससे वेकोली का चंद्रपुर क्षेत्र फिर एक बार सुर्कियो मे आ गया। जिससे अब खदान में हो रही अनियमितताओ की चर्चा शुरू हुई।
खदान में कार्यरत निजी कंपनी के मैनेजर ओर एचआर पर पुलिस स्टेशन में मामला तो दर्ज हुवा लेकिन इस मामले में वेकोली द्वारा भटाडी के उपक्षेत्रीय प्रबंधक , खदान प्रबंधक समेत संबंधित अधिकारियों की अब तक किसी भी प्रकार की जांच अथवा कार्यवाही नही होने पर इस मामले मे क्षेत्रीय महाप्रबंधक का आशीर्वाद है क्या? साथ ही संबंधित अधिकारियों में से एक अधिकारी को वेकोली प्रबंधन द्वारा उच्च पद से नवाजे जाने के चलते वेकोली के कार्यप्रणाली पर सवाल उठ रहे है इतना ही नहीं तो भटाडी खदान के पूर्व प्रबंधक ने वेकोली के उच्च स्तरीय अधिकारियों पर कौन सी जादू की छड़ी घुमाई की उन पर न कोई जांच न ही कोई कार्यवाई हुई बल्कि पदोनत्ति हुई ऐसी चर्चा अब संपूर्ण क्षेत्र में चल रही है।
अब इस मामले में वेकोली के सीएमडी ओर निदेशक क्या कार्यवाई करेंगे इस ओर सभी की निगाहें टिकी है।
0 Comments