चंद्रपुर क्षेत्र का कैंटीन बना दारू पीने का अड्डा ?
◾कैंटीन रहने के बावजूद कर्मचारियों को भूखा रहने की नौबत
◾कैंटीन परिसर में बिखरी पड़ी शराब की बोतलें पर खान प्रबंधक की अनदेखी
चंद्रपुर ( राज्य रिपोर्टर न्यूज ) : खदानों में कार्य करने वाले कर्मचारियों को पेठ की भूख मिटाने तथा उन्हें नाश्ते में कुछ खाने को मिले इसके लिए वेकोलि ने लाखों रुपये खर्च कर उपहार गृह (केंटीन) बनाया है। लेकिन वेकोली चंद्रपुर क्षेत्र के डीआरसी केंटीन में पिछले कुछ दिनो से कर्मचारियों को पर्याप्त मात्रा में न तो नाश्ता मिलता है न ही चाय मिलती हैं लेकिन केंटीन परिसर में शराब की बोतलों का जमावड़ा पड़ा है।
इतना ही नही तो कैंटीन की खस्ता हालत देख यहा आने वाले कर्मचारी अपनी जान जोखिम में डालकर आ रहे है जिससे भयभीत कुछ कर्मचारी तो केंटीन में जाने से कतरा रहे।
खान प्रबंधक की आखोतले यह सब हो रहा है बावजूद खान प्रबंधक द्वारा अनदेखी करने से कर्मचारियों में रोष व्याप्त है। बाता दे कि कुछ माह पूर्व भटाड़ी खदान के केंटीन की छत ढह गई थी परंतु स्वभाग्य से उस समय कोई जीवित हानि नही हुई , उस घटना की पुनरावृत्ति डीआरसी खदान में न हो, इसके लिए क्षेत्रीय महाप्रबंधक ने कर्मचारियों की इस समस्या का निराकरण कर लापरवाही बरतने वाले अधिकारी पर कार्यवाही मांग की जा रही है।
0 Comments