WCL नीम वाटिका बना अय्याशी का अड्डा; वेकोली के संपत्ति का हो रहा दुरुपयोग

 



WCL नीम वाटिका बना अय्याशी का अड्डा; वेकोली के संपत्ति का हो रहा दुरुपयोग

◾क्षेत्रित महाप्रबंधक द्वारा नजरअंदाज करने का आरोप

◾असामाजिक तत्वों के हरकतों से महिलाएं एवं युवतियां असुरक्षित

चंद्रपुर ( राज्य रिपोर्टर न्यूज ) : सामाजिक दायित्व ( सीएसआर ) निधि के माध्यम से वेकोलि द्वारा करोड़ो रूपए खर्च कर निर्माण किया गया नीम वाटीक अब वेकोलि चंद्रपूर क्षेत्रिय प्रबंधन की अनदेखी से असामाजिक तत्वों के अय्याशी का अड्डा बन गया है। क्षेत्रिय महाप्रबंधक की अनदेखी से आए दिन असामाजिक तत्वों के हरकतों से परिसर की महिलाएं व युवतियां असुरक्षित महसूस कर रही है। जिससे उन्हे भय के माहौल में यहां से गुजरना पड रहा है। लोगों के मनोरंजन व विश्रांति की दृष्टी से बनाया गया नीम वाटिका स्थानीय प्रबंधन की अनदेखी से अपनी बदहाली पर आंसू बहा रहा है।

बता दें कि क्षेत्रित महाप्रबंधक कार्यालय में कार्यरत दर्जनों अधिकारी कार्यालय में इसी रास्ते से आना जाना करते है बावजूद क्षेत्रित प्रबंधन आंखू मूंद कर बैठा है। जिससे नागरिकों द्वारा प्रबंधन के प्रति रोष व्यक्त किया जा रहा है ।

इस संदर्भ में स्थानीय कामगार नेता ने बताया कि निम वाटीका परिसर में अंधेरे का आलम बना रहता है रात के समय अंधेरे के कारण महिलाएं तथा युवतियां भयभित होकर यहां से गुजरती है इसी अंधेरे का फायदा उठाते हुए कुछ असामाजिक तत्वा यहां गैरकानूनी कृत्य करते है नशेड़ी यहां नशा करते है परिसर में गदंगी फैली हुई है कई जगह पर कचरे के साथ दारू के बोटल पड़े दिखाई देते है ।

आए दिन यहां प्रेमि युगलों का जमावड़ा रहता है जो ग़लत कार्य करते दिखाई देते है। जिससे आम नागरिकों को यहां से शर्मिंदा होकर गुजरना पड रहा है। जिसका असर यहां की बहू-बेटियां पर हो रहा है जो स्वयं को असुरक्षित महसूस कर रही है यहां की असुविधा तथा गैरकृत्यों के कारण आम नागरिक इस नीम वाटिका में आना बंद कर दिये हैं जिससे यहां की सुरक्षा कितनी सुरक्षित है, इसका अंदाजा लगाया जा सकता है।

करोड़ों रूपए की लागत लगाकर नागरिकों की सुविधा के लिए बनाई गई यह नीम वाटीका आए दिन अपनी बदहाली पर आंसू बहाने के साथ स्थानीय प्रबंधन के कार्यप्रणाली पर सवाल उठा रही है।




Post a Comment

0 Comments