चंद्रपुर क्षेत्र में तबादलों का सत्र जारी; रातों रात बदल गयी अधिकारियों की खुर्ची

 










चंद्रपुर क्षेत्र में तबादलों का सत्र जारी; रातों रात बदल गयी अधिकारियों की खुर्ची 

◾तबादला आदेश जारी होने के 4 माह बाद भी नही पहुंचा निर्धारित स्थान

◾क्षेत्रीय महाप्रबंधक के तबादले की चर्चा जोरों पर 

 चंद्रपूर ( राज्य रिपोर्टर न्युज ) : विगत कुछ महीनों से वेकोली का चंद्रपुर क्षेत्र किसी न किसी कारण सुर्खियों में रहा है , आये दिन क्षेत्र में कोई न कोई नया मामला उजागर होते दिखाई दे रहा है , बावजूद इसके स्थानीय कामगर संगठन समेत वेकोली मुख्यालय के वरिष्ठ अधिकारी ने चुप्पी साधी है जिससे क्षेत्र में हो रही अनियमितता को कामगर संगठन ओर मुख्यालय के अधिकारियों की मूक सम्मति मानी जा रही है ।

प्राप्त जानकारी के अनुसार विगत वर्ष 30 सेप्टेंबर 2023 को चंद्रपुर क्षेत्र के क्षेत्रीय महाप्रबंधक के तौर पर हर्षद दातार ने कार्यभार संभाला , उसके बाद से वे क्षेत्र में अधिकरियों समेत कर्मचारियों के तबादले करना शुरू किये  जो अभी तक जारी है ।

इस दरम्यान उन्होंने अपने चहिते अधिकारियों एवं कर्मचारियों को छोड़ बाकी अधिकारी एवं कर्मचारियों के तबादले किये जाने का आरोप लगाया जा रहा है जिसमे एक विशिष्ट वर्ग के अधिकारी एवं कर्मचारियों का भी समावेश होने की चर्चाएं जोरो पर है।

विश्वसनीय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार हाल ही में क्षेत्रीय प्रबंधन ने अचानक रातों रात बिना किसी ठोस कारण के एक महिला अधिकारी की खुर्ची बदल दी, जिसके पीछे की वजह अब तक सामने नही आई तो वही एक प्रबंधक दर्जे की महिला अधिकारी को अनेक खदानों का अतिरिक्त प्रभार दिए जाने की जानकारी है,जो कि प्रशासकीय कार्य सुचारू रूप से चलने के उद्देश्य से तबादला होने की बात कही जा रही है।

इसी सिलसिले के एक मामले में एक तबादला आदेश जारी होने के 4 माह बाद भी अब तक उस कर्मचारी को रिलीज नही किया गया, हद तो तब हुवी जब क्षेत्रीय कार्मिक अधिकारी ने जारी किया तबादला आदेश डिस्पैच तो हुवा परंतु डिस्पैच होने के 4 माह बाद भी वह आदेश निर्धारित स्थान पर नही पहुंचा तो आखिर वह आदेश गया कहा, या किसी ने वह आदेश जानबूझकर किसी ओर मंशा से दबा रखा है यह समझ से परे है।

एक ओर क्षेत्रीय प्रबंधन द्वारा तबादलों का सिलसिला जारी है तो वही दूसरी ओर क्षेत्रीय महाप्रबंधक के तबादले की चर्चा जोरों पर है , क्षेत्रीय महाप्रबंधक के तबादले की चर्चा पर एक अधिकारी ने नाम न बताने की शर्त पर बताया कि जीएम साहब का अगले महीने  ट्रांसफर होने वाला है ,लेकिन उसके पहले वे ओर कुछ लोगो के ट्रांसफर करने वाले हैं ।

क्षेत्रीय महाप्रबंधक के तबादले संदर्भ में वेकोली के जनसंपर्क अधिकारी से संपर्क करने पर उन्होंने प्रतिसाद नहीं दिया ।

यह खबर हमारे सूत्रों से मिली जानकारी के आधार पर है ईमेल के माध्यम से खुलासा कर सकते हैं।




Post a Comment

0 Comments