WCL कर्मचारी त्रस्त, नेता मस्त व प्रबंधन सुस्त भाग 12
◾कर्मचारियों का काम है मेहनत करना !
◾अधिकारियों का काम है पुरस्कार लेना !
◾पुरस्कार वितरण समारोह के पहले कर्मचारियों की समस्या होगी हल ?
चंद्रपुर ( राज्य रिपोर्टर न्यूज ) : वेकोली चंद्रपुर क्षेत्र का दुर्गापुर उपक्षेत्र इन दिनों काफी चर्चा में है। आये दिन इस उपक्षेत्र में कोई न कोई मामला सामने आता है। बावजूद प्रबंधन इस ओर अनदेखी करते आ रहा है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार हाल ही में वेकोली मुख्यालय के महाप्रबंधक कार्मिक , ( कल्याण / सीएसआर ) ने वेकोली के सभी क्षेत्रों के क्षेत्रीय महाप्रबंधक को एक पत्र जारी कर सूचित किया कि उत्पादन एवं उत्पादकता के क्षेत्र में विविध श्रेणियों में उत्कृष्ट निष्पादन अवार्ड ( परफामर्न्स अवार्ड ) 2024 प्रदान करने का सुनिश्चित किया है जिसका पुरस्कार प्राप्त करने के लिए 15 अगस्त 2024 को वेकोलि मुख्यालय के सांस्कृतिक भवन अपनी टीम के साथ उपस्थित रहकर पुरस्कार प्राप्त करने का सूचित किया है।
इस पुरस्कार वितरण समारोह में वेकोली चंद्रपुर क्षेत्र के दुर्गापुर ओपन कास्ट खदान को THIRD BEST OC MINE PRODUCING LESS THAN TWO Million Te. के पुरस्कार की घोषणा हुवी हैं।
बता दें कि यह वही खदान है जहाँ काम करने वाले कर्मचारियों लिए बनाए गए पुराने उपहार गृह में समस्याओं का अंबार है उपहार गृह की छत से पाणी टपक रहा । दिवार कभी भी गीर सकती है। इलेक्ट्रीक वायरिंग उखड़ी हुई है। जिससे बिजली का धक्का लगने की संभावना है। उपहार गृह के वॉटर कुलर के अंदर पानी में किडे पड़े हैं। वही पाणी कर्मचारियों को उपयोग करना पड़ रहा है। परिसर में पाणी टपकने की वजह से गंदगी फैल रही हैं। उपहार गृह के सभी रूम जर्जर होने से कभी भी बड़ी दुर्घटना कामगारो के साथ हो सकती है ।
इन सभी समस्याओं के बावजूद कर्मचारी वर्ग कड़ी मेहनत कर अपना कार्य पूरी निष्ठा से कर रहे। ओर प्रबंधन इन समस्याओं की ओर अनदेखी कर रही हैं। अब देखना यह है कि पुरस्कार वितरण समारोह के पहले इन सभी समस्याओं का हल निकलेगा या अधिकारी वर्ग कर्मचारियों के मेहनत पर पुरस्कार प्राप्त कर खुद की वाह वाही करते है। इस ओर सभी की निगाहें टिकी हैं।










.png)


0 Comments