WCL कर्मचारी त्रस्त, नेता मस्त व प्रबंधन सुस्त भाग 11
◾वेकोली दुर्गापुर उपक्षेत्रीय प्रबंधन कर रहा कामगारो के स्वास्थ्य से खिलवाड़ !
◾कामगारो की जान खतरे में,कभी भी हो सक्ता है बड़ा हादसा!
चंद्रपुर ( राज्य रिपोर्टर न्यूज ) : वेकोली चंद्रपुर क्षेत्र का दुर्गापुर उपक्षेत्र इन दिनों काफी चर्चा में है , आये दिन इस उपक्षेत्र में कोई न कोई मामला सामने आता है। बावजूद प्रबंधन इस ओर अनदेखी करते आ रहा है। जिसके कारण कामगारो के ज्वलंत समस्याओं को लेकर कामगार संगठनों द्वारा विविध प्रकार के आंदोलन किये जा रहे हैं। फिर भी वेकोली प्रबंधन इस ओर नजरअंदाज करने का आरोप लगाया जा रहा है ।
हाल ही में दुर्गापुर उपक्षेत्र अंतर्गत आने वाले पुराने उपहार गृह का निरीक्षण करने पर अनेक प्रकार के समस्या सामने आयी, जिससे यह पता चलता है कि दुर्गापुर प्रबंधन अपने कर्मचारियों के प्रति कितना जागरूक है ।
पुराने उपहार गृह का निरीक्षण करने पर यह दिखा की,उपहार गृह की छत से पाणी टपक रहा जिससे दिवार कभी भी गीर सकती है और जान हानी भी हो सकती है। साथ ही इलेक्ट्रीक वायरिंग उखड़ी हुई है जिससे कभी भी बिजली का धक्का लग सकता हैं तो वही उपहार गृह के वॉटर कुलर के अंदर पानी में किडे पड़े हैं और वही पाणी कर्मचारियों को पीना पड़ रहा है। परिसर में पाणी टपकने की वजह से गंदगी फैल रही हैं जिससे बिमारी फैलने का खतरा बना हुआ है ओर बताया जा रहा कि यह उपहार गृह काफी पुराना है। जिसके सभी रूम जर्जर होने से कभी भी बड़ी दुर्घटना कामगारो के साथ हो सक्ता है। उपहार गृह में पर्याप्त मात्रा में नाश्ता नही बनने से कामगारों को भूका रहकर काम करने की नौबत आ रही है।
इन सारी समस्याओं को लेकर कामगारो ने तीव्र नाराजगी जताते हुए हमारे माध्यम से क्षेत्रीय महाप्रबंधक से निवेदन किया है कि जल्द से जल्द उनकी समस्याओं का समाधना करे अन्यथा कामगार स्वयं उपहार गृह को टाला जडेंगे।







.png)


0 Comments