WCL कर्मचारी त्रस्त, नेता मस्त व प्रबंधन सुस्त भाग

 





WCL कर्मचारी त्रस्त, नेता मस्त व प्रबंधन सुस्त भाग - 9 

◾ट्रांसफर, लाइट जॉब, सरफेस ड्यूटी चाहिए तो .... रुपये लगेंगे 

◾कौन है वो नेता जो अधिकारियों के नाम से वसूली कर अमीर बन गया 

चंद्रपूर ( राज्य रिपोर्टर न्युज ) : वेकोली चंद्रपुर क्षेत्र में कुछ नेता अधिकारियों पर दबाव बनाते हुए हाजरी लगा कर बिना ड्यूटी किये पूरी तनख्वाह लेते हैं बावजूद वे संतुष्ट न होकर अधिकारियों के नाम से वसूली भी करने की चर्चा इन दिनों बड़े ही जोरो से शुरू है।  जिसमे प्रमुखता से ट्रांसफर, लाइट जॉब और सरफेस ड्यूटी चाइये तो ......रुपये लगेंगे.

इन दिनों एक नेता अधिकारी सब हमारे पहचान के है। पूरा प्रोग्राम सेट हैं , 100 प्रतिशत काम होगा ऐसा बताकर अधिकारियों के नाम से अपनी आर्थिक रोटियां शेक रहा हैं तो वही दूसरी ओर यही नेता अधिकारियों के पास जाकर साहब मेंबरशिप का समय आ रहा वो हमारे संगठन में आ रहा है उसका काम कर दो कह कर विनंती करने की विश्वसनीय जानकारी हैं .

आखिर वो कोनसा नेता हैं जो कर्मचारियों के पैसों से अमीर बन गया .

प्राप्त जानकारी के अनुसार एक कर्मचारी ट्रांसफर के संदर्भ में संबंधित अधिकारी के साथ विगत कुछ माह से पत्राचार कर रहा था। जिसकी पात्रता जांच कर प्रबंधन ने उस कर्मचारी की विनंती अर्जी को स्वीकार करते हुए उसका  आदेश निकालने की प्रक्रिया शुरू की थी.

जिसकी भनक एक नेता को लगते ही उस नेता ने पीड़ित कर्मचारी से संपर्क कर ट्रांसफर का काम सौ टक्का करवा देने की बात कहते हुए बताया कि सभी अधिकारियो से अपना सेट हैं काम नही रुकता। लेकिन इस काम के लिए ..... रुपये देना पड़ेगा, उस नेता पे विश्वास रखते हुए कर्मचारी ने पैसे देने की इच्छा व्यक्त की, 

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इस लेनदेन के पूर्व ही प्रबंधन ने उस पीड़ित कर्मचारी के तबादले का आदेश जारी किया,अब सवाल यह उपस्थित हो रहा कि वो कोनसा अधिकारी हैं जो खाता तो वेकोली का हैं और ऐसी गोपनीय जानकारी नेताओ को देता है.

जिससे यह चर्चा हो रही कि काम करवाने का वादा कर अपनी आर्थिक रोटियां शेकने वाले नेताओ को आने वाले मेम्बरशिप के समय पर कामगार उन्हें उनकी जगह दिखाएंगे.





Post a Comment

0 Comments