WCL कर्मचारी त्रस्त, नेता मस्त व प्रबंधन सुस्त भाग - 8
◾ट्रांसफर चाहिए तो .... रुपये लगेंगे
◾कौन है वो ... जो कर रहा अधिकारियों के नाम से ट्रांसफर करवादेने की वसूली !
चंद्रपुर ( राज्य रिपोर्टर न्यूज ) : वेकोली चंद्रपुर क्षेत्र के कुछ नेता अधिकारियों पर दबाव बना कर बिना ड्यूटी किये मिलने वाली पूरी तनख्वाह से संतुष्ट न होकर पीडित कर्मचारियों की समस्या प्रबंधन के समक्ष रखने के बजाए उन समस्याओं का समाधान करवा देने के नाम से वसूली करने की चर्चा शुरू है। जिसमे प्रमुखता से ट्रांसफर चाइये तो ......रुपये लगेंगे , अधिकारी सब हमारे पहचान के है। ऐसा बताकर अधिकारियों के नाम से अपनी आर्थिक रोटियां शेक रहे है। ऐसी चर्चा वेकोली चंद्रपुर क्षेत्र में जोरो पर चल रही है। आखिर वो है कौन ऐसा सवाल उपस्तिथ हो रहा है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार एक कर्मचारी ट्रांसफर की समस्या को लेकर संबंधित अधिकारी से पत्राचार कर रहा था। उस बीच एक नेता ने उस पीड़ित कर्मचारी से संपर्क कर उसे उसकी समस्या अर्थात ट्रांसफर का काम सौ टक्का करवा देने की बात कही, उसने बताया कि सभी अधिकारियो से अपना सेट हैं काम नही रुकता। लेकिन इस काम के लिए ..... रुपये देना पड़ेगा ,
उस नेता के कहने पर उक्त कर्मचारी ने उसे पैसे देनी की बात की। लेकिन इस लेनदेन के पूर्व ही उस कर्मचारी की ऑफिशियल ट्रांसफर हो चुकी थी ,
जिससे यह चर्चा हो रही कि कुछ लोग अधिकारी से काम करवाने का वादा कर अपनी आर्थिक रोटियां शेक रहे है। जिससे अब ऐसे लोगो के संगठन में आने वाले मेम्बरशिप के समय पर कामगर जाएंगे या उन्हें उनकी जगह दिखाएंगे इस पर सभी की निगाहे लगी है। ,







.png)


0 Comments