WCL बल्लारपुर क्षेत्र द्वरा स्वास्थ्य जांच एवं उपचार शिबिर का आयोजन
बल्लारपूर ( राज्य रिपोर्टर ) : वेस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड बल्लारपुर क्षेत्र द्वरा आजादी का अमृत महोत्सव द्वितीय वर्ष के उपलक्ष में (सीएसआर) औद्योगिक सामाजिक दायित्व के अंतर्गत क्षेत्रीय चिकित्सालय बल्लारपुर क्षेत्र के सौजन्य से स्वास्थ्य जांच एवं उपचार शिबिर का आयोजन साखरी गांव में दिनांक 16 जनवरी 2023 रोज सुबह 9 :00 से 2 : 00 तक किया गया है. उद्घाटन माननीय. श्री. सब्यसाची दे क्षेत्रीय महाप्रबंधक बल्लारपुर क्षेत्र द्वरा.
इस शिबिर में बीपी, ब्लड शुगर, सर्दी, खासी, स्त्री रोग तथा सभी प्रकार के सामान्य रोगों की जांच एवं उपचार किया जाएगा सभी साखरी गांव वासियों से निवेदन है कि अपने और परिवार के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए इस शिबिर का लाभ उठाएं मा.डॉ.अली सर ( Chief medical officer WCL ) मुख्य चिकित्सक अधिकारी वेकोली बल्लारपुर क्षेत्र द्वरा अवाहन किया गया है. की ज्यादासे - ज्यादा संख्या में उपस्थित रहकर शिबिर को सफल बनाएं आयोजक क्षेत्रीय चिकित्सालय बल्लारपुर.






0 Comments