WCL वेकोली बल्लारपुर क्षेत्र के ( BC & BOCM ) बीसी व बल्लारपुर ओपन कास्ट माइन्से पिछले कई महीनों से लाखों रुपए का माल चोरी हो रहा है।
◾वेकोली ( WCL ) बल्लारपूर उपक्षेत्रीय प्रबंधक व उपक्षेत्रीय खान प्रबंधक ध्यान दे.
बल्लारपुर ( राज्य रिपोर्टर ) : बल्लारपुर ओपन कास्ट माइन्स से दिनांक 11/11/2022 को दो ट्रक MH 40 CD 6018 व MH 40 CD 6019 रेलवे साइडिंग में रैंक लोडिंग के लिए सास्ती ओपन कास्ट माइंन से कोयला असमी रोड कैरियर प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के माध्यम से ट्रांसपोर्टिंग शुरू था जिसमें वाहन चालक से कोयला तस्करों के मधुर संबंध के चलते कोयला रेलवे के सैडींग में खाली नहीं करते हुए कोयला तस्करों के बताए ठिकानों पर काली किया गया था अभी भी इस घटना का तहकीकात चालू है।
दि.7/11/2022 C.H.P के रैलो साईडींग में की घटना है। रेलो साइडिंग में ड्यूटी में तैनात M.S.F. सुरक्षा बल AHU,ASU ने अपने कर्तव्य पर था। तीन चोर CHP के ऊपर बैठकर लोहा काट रहे थे। पकड़ने के लिए गए थे सुरक्षा बल M.S.F के सुरक्षाबल को देखते ही भाग गए।
वेकोली बल्लारपुर क्षेत्र के अंतर्गत आने वाला बल्लारपुर ओपन कास्ट माइंस से पानी के पाइप लाइन चोरी करने वाले खुलेआम घूम रहे हैं। 2/12/2022 को लोहे की पाईप 8 इंच की 20 फीट लंबा ऐसे 7 पाईप चोरी हुई है। नया सिक्योरिटी इंचार्ज केशकर के मिलीभगत है। लोहे के पाइपलाइन की पाईप 8 इंच गोलाई और 20 फीट लंबा के सात लोखंडी पाईप की कीमत 93,612 रूपए कीमत का चोरी होने पर अधिकारियों के आदेश पर सिक्योरिटी पप्पू रोहिदास पुलिस स्टेशन में रिपोर्ट दि.3/12/2022 को आरोपियों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज की है।
नया सिक्योरिटी इंचार्ज विक्रम केसकर का चोरों के साथ मधुर संबंध है। जब से नया इंचार्ज सिक्योरिटी गार्ड जवाबदारी सभांली है तब से लेकर अब तक बीसी और बीओसिएम बल्लारपुर को लाखों का छूना लगा है। आयेदिन केबल,लोहा व कोयला चोरी पिछले कई महिनों से चल रहा है लेकिन सिक्यूरिटी इंचार्ज केसकर कोई पुलिस स्टेशन में रिपोर्ट दर्ज नहीं किया है। इस लिये केसकर को शक की नजरेसे देका जासाक्ता है.
इससे पहले कभी भी चोरी हुआ तो तुरंत बल्लारपुर पुलिस स्टेशन में रिपोर्ट दर्ज होता था लेकिन जैसे यह नया इंचार्ज आया है इतनी चोरी हुआ है. कोई रिपोर्ट दर्ज नहीं किया गया है. इसके पीछे कहीं सिक्योरिटी इंचार्ज विक्रम केसकर और अधिकारीयोंका मिली भगत हो सकता है। इस और बल्लारपुर सब एरिया अधिकारी ध्यान देना चाहिए।
हाल ही में बल्लारपुर कॉलरी के गेस्ट हाउस के सामने इलेक्ट्रिकल सबस्टेशन है इस सबस्टेशन में से ट्रांसफार्मर के बुशिंग ( HT/LT ), पावर ट्रांसफॉर्मर टैंक, टॉप चेंजर, टॉप चेंजर ऑयल लेवल इंडिकेटर, टॉप पोजीशन इंडिकेटर, ब्रीदर ऐसी कहीं साहित्य नहीं दिख रहे हैं इससे लगता है इस ट्रांसफार्मर में से लाखों रुपए का साहित्य चोरी हुआ है। बल्लारपूर उपक्षेत्रीय प्रबंधक व उपक्षेत्रीय खान प्रबंधक ध्यान देना चहिए ऐंसा कर्मचारी व नागरीकों में दहशत का वातावरण निर्माण होराहा है .








0 Comments