WCL से सीएमडी मनोज कुमार हुए ’रू-ब-रू’, 105 कर्मियों को ‘स्टार पर्फोर्मर’ से नवाज़ा

 




WCL से सीएमडी मनोज कुमार हुए ’रू-ब-रू’, 105 कर्मियों को ‘स्टार पर्फोर्मर’ से नवाज़ा

नागपूर ( राज्य रिपोर्टर ) : मंगळवार दि. 17 /01 / 2023 को  ’रू-ब-रू’ की श्रृंखला के तहत सीएमडी मनोज कुमार ने टीम वेस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड ( WCL ) से संवाद किया। वेकोलि मुख्यालय में आयोजित इस कार्यक्रम में श्री.मनोज कुमार ने कहा कि कोयला उत्पादन में वेकोलि तेजी से कार्य कर रहा है। उन्होंने बताया कि अब तक कोयला उत्पादन में वेकोलि ने 41.90 मिलियन टन के लक्ष्य को पार करते हुए 42.23 मिलियन टन कोयले का उत्पादन किया है। यह अब तक के लक्ष्य से 0.8% एवं गत वर्ष की तुलना में 13.60% अधिक है।

डिस्पैच की वर्तमान स्थिति के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि वेकोलि ने इस वित्तीय वर्ष में अब तक 46.27 मिलियन टन प्रेषण किया है। यह गत वर्ष की तुलना में 42000 टन अधिक है। माह जनवरी में वेकोलि ने औसतन 2 लाख 10 हज़ार टन प्रेषण के दर को प्राप्त कर लिया है।आगे उन्होंने ओबीआर की स्थिति पर कहा कि वेकोलि ने अब तक 232.9 मिलियन क्यूबिक मीटर ओबी निष्कासन किया है। यह गत वर्ष की तुलना में 13.40 प्रतिशत अधिक है।

 इस  कार्यक्रम के दौरान 105 कर्मियों को उत्कृष्ट सेवाओं के लिए ‘स्टार पर्फोर्मर’ के सम्मान से नवाज़ा गया। इन में से वेकोलि मुख्यालय के नवनीत खरे, वरिष्ठ प्रबंधक ( खनन ) तथा सुमित मेहरोलिया, हेड प्यून, को सीएमडी मनोज कुमार ने पुरस्कृत किया। इसी प्रकार मिमोह कोटिया, उप प्रबंधक ( सीडी ) को निदेशक ( कार्मिक ) डॉ. संजय कुमार तथा नीरज गुरवे, लाइन मैन को निदेशक तकनीकी ( योजना एवं परियोजना ) ए. के. सिंह ने पुरस्कृत किया।



Post a Comment

0 Comments