बतुकम्मा देवी उत्सव समिति द्वारा सद्दुला बतुकम्मा का त्यौहार हषो॔ल्लास के साथ मनाया गया।
◾बल्लारपुर में पिछले 26 वर्षों से बतुकम्मा देवी उत्सव
बल्लारपुर ( राज्य रिपोर्टर ) : बल्लारपुर में पिछले 26 वर्षों से बतुकम्मा देवी उत्सव समिति द्वारा सद्दुला बतुकम्मा का त्यौहार हर वर्ष गणपती विस॔जन घाट ( संपवेल पंप ) किल्ला वार्ड वर्धा नदी के घाट पर दि. 03/10/2022 को मनाया गया । इस अवसर पर 'ओक ओक फुवु वेसी चंदामामा' बतुकम्मा देवी गीत के साथ पूजा कर अंतिम पूजा दर्शन के लिए नदी के घाट पर सभी महिलायें, पुरुष व बच्चे अपने बतुकम्मा देवी को रखकर हर्षोल्लास के साथ गानों के साथ बतुकम्मा देवी माता (गौरी) की स्तुती करते है । इस अवसर पर वर्धा नदी घाट पर बतकम्मा देवी उत्सव समिति द्वारा लोगों के लिए व्यवस्था की गई । पोलिस निरीक्षक उमेश पाटील, बल्लारपुर पोलिस स्टेशन व गणमान्यों का स्वागत बतुकम्मा देवी उत्सव समिति द्वारा किया गया।
इस अवसर पर बल्लारपुर के करीब 6000 से भी ज्यादा बतुकम्मा देवी के दर्शन किए । इस उपलक्ष्य में बतुकम्मा देवी उत्सव समिति के अध्यक्ष मनोहर दोतपेल्ली द्वारा सभी को नवरात्रि और बतुकम्मा देवी सद्दुला त्योहार की बधाई दी । बतुकम्मा देवी उत्सव समिति के पदाधिकारी अध्यक्ष श्री.मनोहर दोतपेल्ली,उपाध्यक्ष श्री.किसन देवराज, श्री.एम.राजकुमार, श्री.रवि अनसुरी,श्री.राजन्ना इरगुराला, श्री.शांतिकुमार गिरमिल्ला,श्री.प्रकाश दोतपेल्ली,श्री.गोपाल रेड्डी, श्री. एस.गणेश,श्री.जी.कनकय्या,श्री.के. प्रभाकर,श्री.बुच्छाय्या कंदीवार,श्री.विनोद दासरवार सफलता करने परिश्रम किया । इस समारोह में प्रतिष्ठित नागरिक बहुसंख्या में उपस्थित थे।
0 Comments