डी.जे. बजाने को लेकर दो भाइयों पर लाठी-डंडे चाकू और तलवार से जानलेवा हमला शहर में मची सनसनी.
◾दोनों भाईयों की हालत गंभीर.
राजूरा ( राज्य रिपोर्टर ) : राजूरा शहर के बस अड्डे के समक्ष दिनांक ६ अक्टूबर की रात करीब १० बजे सास्ती गांव के किरण और आकाश कंडे इन दोनों सगे भाइयों पर जानलेवा हमला होने की घटना सामने आते ही पूरे शहर में सनसनी मच गई. रात के अंधेरे का फायदा उठाकर हमलावरों ने लाठी-डंडे चाकू और तलवार से इस हमले को अंजाम देकर नौ दो ग्यारह होने की चर्चा है.
प्राप्त जानकारी अनुसार किरण और आकाश दोनों भाई देवी की विसर्जन के लिए तालुका के एक गांव में डीजे बजाने के आर्डर पर गए थे. वहां स्थानीय युवकों से उनका वाद विवाद होने की चर्चा है. इसके पश्चात दोनों भाई सास्ती गांव की ओर लौटते वक्त हमलावरों ने राजूरा शहर के बस स्टैंड के पास उन्हें पकड़ लिया और दोनों भाई बस अड्डे के परिसर में घुस गए. करीब छह से सात हमलावर वहां गए और उन पर लाठी-डंडों चाकू और तलवार जैसे धारदार हथियारों से हमला किया.
एक युवक के पेट में हमलावरों ने गंभीर रूप से जख्मी कर दिए जाने से उसकी आतडी बाहर निकल आई, जबकि दूसरे के सिर पर जोरदार हमले से टांके लगे और उसकी पीठ पर हथियार से हमला करने से गहरा घाव हो गया. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचे लेकिन हमलावर अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए. अंततः पुलिस ने दोनों युवकों को ऑटो में बिठाकर उप जिला अस्पताल में भर्ती कराया. हालांकि दोनों की हालत गंभीर होने के कारण दोनों भाइयों को प्राथमिक उपचार के बाद आगे के इलाज के लिए जिला सामान्य अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया और आगे की जांच राजूरा पुलिस कर रही है.
पिछले तीन दिनो में यह दूसरी घटना है और दो दिन पहले एक छोटे विवाद को लेकर पंचायत समिति चौक के पास एक युवक पर सत्तूर से हमले की घटना सामने आई थी. शहर में बढ़ती अपराध की घटनाओं के कारण हाल ही में थानेदार का पदभार को स्वीकारने वाले सहायक पुलिस निरीक्षक दरेकर को अपराधियों को कैद करने और शहर में कानून व्यवस्था की स्थिति बनाए रखने की चुनौती का सामना करना पड़ा है।
0 Comments