जश्ने ईद मिलादुन्नबी के मौके पर जुलूस का स्वागत
बल्लारपूर ( राज्य रिपोर्टर ) : जश्ने ईद मिलादुन्नबी के मौके पर जुलूस में शामिल मौलाना और शहर कमेटी के लोगों का इस्तकबाल भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा की ओर से माजी अध्यक्ष वन विकास महामंडल चंदन सिंह चंदेल, माजी नगर अध्यक्ष हरीश शर्मा,भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला अध्यक्ष शेख जुम्मन रिजवी, बीजेपी शहर अध्यक्ष काशी सिंह, समीर केने, नीलेश खरबड़े, विश्वजीत सिंह चंदेल,देवा वाडकर , सुधाकर पारधी, शेख अजहर,शेख हुसैन सलीम बेग,शेख युसूफ, शेख करीम,साबिर आलिया मोहम्मद, कार्तिक रामटेके, अब्दुल आबिद, प्रतीक बारसागडे, मोहम्मद जाकिर ,अमन शेख इन सभी मान्यवरो की उपस्थिति में मौलाना शमी उल कादरी,मौलाना यश दानी, मौलाना फैजाने रजा, मौलाना इमामुद्दीन, हाजी शेख उस्मान,मौलाना सैफुल जहान, हाजी अल्ताफ, हाजी रफीक, ताज मोहम्मद साहब इत्यादि मान्यवरो का इस्लामिक दुपट्टे और फूल लेकर जुलूस में शामिल लोगों का स्वागत किया गया l






0 Comments