वेकोली ( WCL ) अधिकारियों की मिलीभगत से खुलेआम रेती तस्करी






वेकोली ( WCL ) अधिकारियों की मिलीभगत से खुलेआम रेती तस्करी 

◾अंडर मॅनेजर व अंडर ओरमेन की मिलीभगत से खुलेआम रेती तस्करी 


बल्लारपूर ( राज्य रिपोर्टर ) : बल्लारपुर वेकोली  प्रतिबंधित क्षेत्र  से दिनदहाड़े रेती तस्करी  रेती से भरा हुआ  ट्रैक्टर लेकर बल्लारपुर शहर में खाली करने के लिए ले जा रहा था।आज दिनांक 14 /9/2022  बुधवार को बल्लारपुर वेकोली छुट्टी का दिन देखकर अधिकारीयों ने रेती तस्कर को बुलाया गया ऐसा सुत्रो द्वरा जानकारी.

 बि.ओ.सी.एम. रेलवे साइडिंग सुरक्षा अधिकारीयों की निरीक्षण के दौरान एक रेती से भरा ट्रैक्टर अपने प्रतिबंधित क्षेत्र से  रेती  भरकर निकाला था उसी वक्त सुरक्षा अधिकारीयों ने पकड़ा. अंडर मॅनेजर ओर अंडर ओरमेन की मिलीभगत से खुलेआम रेती तस्करी   जानकारी के अनुसार  अधिकारियों के मिलीभगत से रेती से भरा ट्रैक्टर खाली करके भाग गया। बल्लारपुर 3 एंड 4 फीट मॅनेजर साहब को सुचना देने के बाद मॅनेजर ने पुलिस रिपोर्ट करने को  कहा तब ही अंडर मॅनेजर ओर अंडर ओरमेन ने घटना पर पहुंचकर गाड़ी को छोड़ने के लिए कहा और रेती से भरा ट्रैक्टर खाली करके भाग गया। डब्ल्यूसीएल अधिकारियों की मिलीभगत से खुलेआम रेती तस्करी और कोयला तस्करीयों को मदद यह अधिकारी कर रहे हैं। बल्लारपुर के  उप क्षेत्रीय प्रबंधक अधिकारी इस विषय को गंभीरता से लेकर राष्ट्रीय संपत्ति का नुकसान  से बचाएं।




Post a Comment

0 Comments