बल्लारशाह रेलवे स्टेशन की विभिन्न मांगो को लेकर NRUCC रेल्वे बोर्ड नई दिल्ली सदस्य अजय दुबे वरिष्ठ अधिकारियों को ज्ञापन सौंपे.
बल्लारपूर ( राज्य रिपोर्टर ) : बल्लारशाह रेलवे स्टेशन की विभिन्न मांगो, एवं ZRUCC सदस्यों के लिए अनेक सुझावों को लेकर अजय दुबे राष्ट्रीय रेल सलाहकार परिषद रेल्वे बोर्ड रेल मंत्रालय नई दिल्ली,ने मध्य रेलवे मुख्यालय मुंबई में महाप्रबंधक श्री. अनिलकुमार लाहोटी की अनुपस्थिति में अपर महाप्रबंधक श्री. आलोक सिंह, अपर उपमहाप्रबंधक श्री. दिव्यकांत चंद्राकर, मुख्य जनसंपर्क अधिकारी श्री. शिवाजी सुतार, सहायक उपमहाप्रबंधक श्री. अमित मंडल से मुलाकात कर निवेदन सौंप चर्चा की.इस मौके पर वरिष्ठ ZRUCC सदस्य श्री. शामसुंदर मानधना भाजपा कामगार मोर्चा पूर्व विदर्भ महासचिव श्री. आशीष रणदीवे उपस्थित थे. चर्चा में साप्ताहिक बल्लारशाह कुर्ला एक्सप्रेस को डेली एवं CSMT मुंबई तक करने,इसी ट्रेन को प्रसिद्ध तीर्थ स्थल शेगांव में स्टाप देना,काजीपेठ पुणे एक्सप्रेस को डेली अथवा,हफ्ते तीन दिन चलाना,.ZRUCC सदस्यों का कार्यकाल एक वर्ष बढ़ाना तथा उनके अधिकारों में वृद्धि करना. ZRUCC एवं उनके परिजनों के लिए EQ तुरंत लागू करना. सहित अनेक विषयों पर सकारात्मक चर्चा हुई.

.jpeg)







0 Comments