रिश्वत लेनेवालों को पकड़वाएंगे आम आदमी पार्टी










 रिश्वत लेनेवालों को पकड़वाएंगे आम आदमी पार्टी

◾अधिकारी व कर्मचारी रिश्वत मांगता है तो कार्रवाई करवाने का प्रयास 

◾तहसीलदार, मुख्याधिकारी तथा थानेदार को सौंपा ज्ञापन कार्यालयों में चिपकाया एंटी करप्शन ब्यूरो के स्टीकर


 बल्लारपुर ( राज्य रिपोर्टर ) : आम आदमी पार्टी के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने आज गुरुवार को तहसीलदार डॉ.कांचन जगताप, नगर परिषद के उप मुख्याधिकारी जयवंत काटकर तथा थानेदार उमेश पाटील से मिलकर उन्हें ज्ञापन सौंपा एवं अनुरोध किया कि वे अपने अधिनस्थ अधिकारी एवं कर्मचारियों को सूचित करें कि वे लोगों के काम समय पर करें, किसी से रिश्वत न लें  यदि रिश्वत की कोई शिकायत आती है तो पार्टी की ओर से उनके खिलाफ रिश्वत प्रतिबंधक ब्यूरो से कार्रवाई करवाई जाएगी. 

पार्टी के जिला विधि सलाहगार अधिवक्ता किशोर पुसलवार व जिला संगठन मंत्री परमजीत सिंह झगड़े के मार्गदर्शन तथा तहसील समन्वय समिति के समन्वयक नारद प्रसाद व विशाल माने के नेतृत्व, शहर संगठन मंत्री डॉ. अनिल वंगलवार, निलेश जाधव, पूर्व शहर संयोजक बलराम केसकर, संस्थापक सदस्य समशेर सिंह चौहान, अशोक नायडू, प्रशांत गद्दाला, राजेश्वर दुर्गे, विजय झाड़े पलसगांव, तनुजा कन्नाके, जया पोपटकर, मंगला नगराले, अनुष्का माने की उपस्थिति में यह निवेदन दिया गया. 

इसमें कहा गया है कि भ्रष्टाचार, अनुशासनहीनता, कुप्रबंधन व ज़िम्मेदारियों का ठीक से निर्वहन न किए जाने की वजह से देश व समाज अपेक्षित उन्नति नहीं कर पा रहा है. यदि हम धीरे धीरे भ्रष्टाचार अनुशासनहीनता, कुप्रबंधन को दूर करने का प्रयास और जिम्मेदारियों का पूरी इमानदारी व निष्ठा से निर्वहन करें तो देश की तस्वीर बदलते देर नहीं लगेगी. पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल की नीतियों के अनुसार बल्लारपुर को भ्रष्टाचार मुक्ता करने का संकल्प यहां के कार्यकर्ताओं ने लिया है. यदि कोई भी अधिकारी व कर्मचारी रिश्वत मांगता है तो कार्रवाई करवाने का प्रयास होगा.

 किसी भी पार्टी का नेता या सामाजिक कार्यकर्ता दबाव डालकर पैसा मांगता है तो उसके खिलाफ भी पार्टी पदाधिकारियों से शिकायत करने का आह्वान किया गया हैं .

महाराष्ट्र में पहली बार हुई इस तरह की पहल

पूरे महाराष्ट्र में पहली बार आम आदमी पार्टी के माध्यम से इस तरह की पहल की गई और प्रशासनिक कार्यालयों में रिश्वत मांगने वाले कर्मचारी और अधिकारियों के खिलाफ प्रत्यक्ष रूप से कार्यवाही की चेतावनी और उनके कार्यालयों में ACB Dept के संपर्क क्रमांक उनके ही नोटिस बोर्डों पर जाहिर किया गया. पार्टी के ईमानदार, निष्कलंक और कर्तव्यनिष्ठ कार्यकर्ताओं ने जिस तरह निडरता और बेबाक तरीके से व्यवस्था परिवर्तन और भ्रष्टाचार मुक्त भारत की संकल्पना को पूर्ण करने हेतु संबंधित विभाग प्रमुखों को निवेदन देकर पार्टी के सिद्धान्तो को न्याय देने का अभूतपूर्व कार्य हाथ में लिया है उसकी जनता में प्रशंसा हो रही है.

Post a Comment

0 Comments