डेबू सावली वृध्दाश्रम के बुजुर्गों संग स्माइल सोशल फाउंडेशन के सदस्यों ने मनाया रक्षाबंधन पर्व
चंद्रपुर ( राज्य रिपोर्टर ) : रक्षाबंधन के अवसर पर स्माइल सोशल फाउंडेशन के सभी पदाधिकारि व सदस्यों ने डेबू सावली वृध्दाश्रम, देवाड़ा, चंद्रपुर पहुचकर डेबू सावली वृध्दाश्रम में रह रहे बिजुर्गो कि कलाई पर राखी बांधकर रक्षा का वचन दिया। पराए लोगो की तरफ से इस तरह प्रेम उमड़ता देख कई बिजुर्गो की आंखे भर आई।
स्माइल सोशल फाउंडेशन ने पहल करते हुए रक्षाबंधन का पर्व उन भाई और बहनों के साथ मनाने का निश्चय किया जिनके आपने उनको खुद के स्वार्थ के चलते इन्हें वृध्दाश्रम में छोड़कर चले गये।ऐसे ही बुजुर्ग माता-पिता के चहरे पर खुशी लाने के लिए डेबू सावली वृध्दाश्रम में रक्षाबंधन का पर्व मनाया गया।जहां संस्था से जुड़ी बहनों ने बुजुर्गों की कलाई पर राखी बांधकर उनका मुँह मीठा करवाया। सर्वप्रथम वृद्धाश्रम के वृद्धो की कलाई पर राखी बांधी गयी साथ ही उन्हें उपहार वस्तु भेट की गई। संस्था की ओर से वृद्धाश्रम के वृद्धो के लिए स्नहे भोज का आयोजन किया गया। जिसका आस्वाद सभी बजुर्गों ने लिया।
इस मौके पर संस्था की सचिव श्रीमती सीमा दीक्षित ने कहा कि इस पावन पर्व पर कोई उदास ना हो तथा वृध्दाश्रम में रहने वाले बिजुर्गो को उनके परिवार की कमी महसुस ना हो यही उद्देश्य को सामने रखकर आज के इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। संस्था की अध्यक्षा श्रीमती रंजना नागतोड़े ने कहा कि इससे पूर्व भी इस वृद्धाश्रम में इस संस्था के माध्यम से अनेकों कार्यक्रम आयोजित किए गए है, तथा इस अवसर पर उन्होंने चंद्रपुर की जनता से आवाहन किया कि वे अपने घर पर होने वाले ज्यादा से ज्यादा कार्यक्रम वृध्दाश्रम में आकर मनाये और अपनी ख़ुशयो में वृध्दाश्रम में रह रहे बुजुर्गों को भी शामिल करें।
कार्यक्रम को सफल बनाने में श्रीमती रंजना नागतोड़े अध्यक्षा स्माइल सोशल फाउंडेशन, डि.एस ख्वाजा संस्थापक अध्यक्ष जनहित संरक्षण परिषद, रेखा दुधलकर, उर्वशी रविचंद्रन, मनीषा पठान, सहानि साहब, राजेश सोलापन आदि ने अथक परिश्रम किया।






0 Comments