हर घर तिरंगा अभियान मे जेसीआय बल्लारपुर वुड सिटी का सहभाग
बल्लारपूर ( राज्य रिपोर्टर ) : आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर जेसीआय बल्लारपुर वुड सिटी कि और से 500 झंडो का वितरण किया गया।
इस जिसकी हर घर तिरंगा का अभियान शुरुवात दिलसाग्राम कॉन्वेंट स्कूल, बल्लारपुर से किया गया और सभी नागरिकों को दुकान दारों ( व्यापारीयों ) कों वितरण किया गया।
देश भक्ति माहौल देखतेही बनता था इस अवसर पर जेसीआय अध्यक्षा वीना दोतपेल्ली, सचिव गीता ओहरी इनके मार्गदर्शन मे कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सुभाष तोगरवार मुख्य अथिति के रूप मे उपस्थित थे। इस कार्यक्रम मे जे सी आय की और से प्रकल्प निर्देशक मनोज खत्री, विकास राजूरकर थे इस कार्यक्रम को सफल बनाने में रविंद्र फुलझले, संजय गुप्ता,कैलाश खांडेलवाल, सत्यनाराना तौटम,सोमश खांडेलवाल,तेजिंदर सिंग दारी, अजय गुप्ता, सुनील जैन, विनोद काब्रा, मनीष मालू, गौरव खांडेलवाल, सुनील मालू, प्रकाश दोतपेल्ली, गुलशन ओहरी, आशीष चावडा,अमित गिडवाणी उपस्थित थे.









0 Comments