कोविड महामारी के बढते प्रभाव से ( WCL ) वेकोलि बल्लारपूर क्षेत्र के वार्षिक खान सुरक्षा पखवाडा स्थगित।

 



कोविड  महामारी के बढते प्रभाव से ( WCL ) वेकोलि बल्लारपूर क्षेत्र के वार्षिक खान सुरक्षा पखवाडा स्थगित।


राजुरा ( राज्य रिपोर्टर ) : वेस्टर्न कोलफिल्ड लिमिटेड बल्लारपूर क्षेत्र मे हर साल की तरह होने वाली वेकोलि की सभी खानो मे दिनांक 3/1/22 से 18/1/22 तक होने वाले वार्षिक खान सुरक्षा पखवाडा 2021 का आयोजन किया जा रहा था। लेकिन पुन्हा covid-19 महामारी के बडते प्रभाव को दृष्टी गत रखते हुए 8/1/22 से 18/1/22 तक होनेवाली वार्षिक खान सुरक्षा पखवाडा 2021 के निरीक्षण को तत्काल प्रभाव से आगामी आदेश तक स्थगित किया गया है।

                        वेकोली बल्लारपूर क्षेत्र के भूमिगत खदान एवम खुली खदानो मे पिछले दस दिनोसे पुरी तरह तयारी कर रही प्रशासन आखिरकार वार्षिक खान सुरक्षा पखवाडा 2021 के निरीक्षण को कोविंड महामारी के बढ़ते प्रभाव से तत्काल प्रभाव आगामी आदेश तक स्थगित किए जाने का सरकारी आदेश के चलते स्थगित किया गया है ऐसी जानकारी संबंधित अधिकारीयों से प्राप्त हुई है।


Post a Comment

0 Comments