कोयला ट्रांसपोर्ट रोडसेल ट्रकों के ओवरलोड वाहनों पर पाबंदी लगाई जाए अन्यथा मनसे स्टाइल में कारवाई करेंगे - एमएनएस तालुकाध्यक्ष
राजुरा ( राज्य रिपोर्टर ) : पीछले कई दिनो से क्षेत्र में कोयला ट्रांसपोर्ट रोडसेल ट्रकों के ओवरलोड और उसपर त्रिपाल को न ढकने के चलते सड़क पर नागरिकों को यातायात में काफ़ी परेशानी झेलनी पड़ रही हैं। रोड पर चलती ट्रक से कोयले के छोटे बड़े टुकड़े गिरते है इससे दुघर्टना होने की संभावना काफी बड़ जाति है। रोड से यातायात कर रहे नागरिक घबराए हुए होते है कि क्या हम मंज़िल तक सही सलामत पोहोछ पाएंगे भी या नहीं।
इसको मद्दे नज़र रखते हुए एम एन एस राजुरा तालुकाध्यक्ष राजू गड्डम ने वेकोली बल्लारपुर क्षेत्रीय कार्यालय महा प्रबंधक श्री सभ्यसाची डे को ज्ञापन पत्र के माध्यम से निवेदन किया कि, ओवरलोड और त्रिपाल ना ढकने वाले ट्रकों पर तुरंत कार्यवाई की जाए व त्रिपाल ना ढकने वाले ट्रकों को खदान से आउट होने का परमिट ना दिया जाए अन्यथा मनसे स्टाइल में कारवाई करने की चेतावनी मनसे तालुकाध्यक्ष राजू गड्डम ने दी।


0 Comments