राजुरा में नवनिर्मित जन सुविधा केंद्र का उद्घाटन विधायक सुभाष धोटे ने किया ।



राजुरा में नवनिर्मित जन सुविधा केंद्र का उद्घाटन  विधायक सुभाष धोटे ने किया ।

राजुरा ( राज्य रिपोर्टर ) : तहसील कार्यालय राजुरा में नवनिर्मित जन सुविधा केंद्र का उद्घाटन राजुरा विधान सभा क्षेत्र के विधायक मा. सुभाष धोटे के हाथो हुआ। इस जनसुविधा केंद्र का निर्माण लोक निर्माण विभाग की जमा राशि से 34 लाख रुपये की लागत से किया गया है। इसमें महिला शौचालय, पुरुष शौचालय, हिरकानी कक्ष, उपहारगृह जैसी विभिन्न सुविधाएं हैं भवन का निर्माण रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम का उपयोग करके किया गया है यह सुविधा राष्ट्रीय राजमार्ग, तहसील कार्यालय, पुलिस थाना, वन विभाग, बस स्टैंड, क्षेत्र के स्कूल्स, कॉलेज, उप जिला अस्पताल में आने-जाने वालों के लिए आधार सिद्ध होगी। इस अवसर पर विधायक सुभाष धोटे ने लोगों से इसका लाभ उठाने की अपील की।

                          इस समय पूर्व नगराध्यक्ष अरुण धोटे, पूर्व उपनगराध्यक्ष सुनील देशपांडे, उपविभागीय अधिकारी संपत खलाटे, तहसीलदार हरिष गाडे, उपविभागीय अभियंता आकाश बाजारे, नायब तहसीलदार गांगुर्डे, बोर्ड अधिकारी निरंजन गोरे, पूर्व नगरसेवक हरजितसिंग संधू, राधेश्याम अडानिया, प्रभाकर येरने, विकास देवाळकर, अॅड चंद्रशेखर चांदेकर, धनराज चिंचोलकर, ईरशाद शेख, एजाज अहमद, अशोक राव समेत पत्रकार और नागरिक मौजूद थे।


Post a Comment

0 Comments