पुरातत्व विभाग ने किया हेमाडपंती पर्यटन स्थलों का निरीक्षण।
सोमेश्वर मंदिर, सिदेश्वर मंदिर, मानिकगढ़ किल्ला में होगा पर्यटन विकास।
राजुरा ( राज्य रिपोर्टर ) : लोकप्रिय विधायक सुभाष धोटे राजुरा विधानसभा क्षेत्र में सोमेश्वर मंदिर, सिदेश्वर मंदिर, मानिकगढ़ किला में हेमाडपंती पुरातत्व पर्यटन स्थल के विकास के संबंध में पुरातत्व विभाग और सरकार से लगातार फालोअप कर रहे हैं। तदनुसार, श्रीमती जया वहाणे, उप निदेशक, पुरातत्व विभाग, नागपुर मंडल ने उपरोक्त सभी स्थानों का दौरा कर क्षेत्र का विस्तृत जायजा लिया।
इस समय पूर्व नगराध्यक्ष अरुण धोटे, पूर्व उपनगरध्यक्ष सुनील देशपांडे, मारोती येरणे, प्रभाकर येरणे, श्याम बोलम, अब्दुल अहमिद, राजेशाम कुरमावार, शंकर बोंकुर, श्रीकांत बेतावार, अब्दुल जावेद, आशिष देरकर, सिताराम कोडापे आदी उपस्थित थे।


0 Comments