सास्ती ग्राम पंचायत के मौजूदा भाजपा सदस्य सार्वजनिक रूप से शिवसेना में हुए शामिल।

 

सास्ती ग्राम पंचायत के मौजूदा भाजपा सदस्य सार्वजनिक रूप से शिवसेना में हुए शामिल।

राजुरा ( राज्य रिपोर्टर ) : राजुरा विधान सभा क्षेत्र के अंतर्गत आनेवाले सास्ती ग्राम पंचायत के मौजूदा भाजपा सदस्य श्रीमती लक्ष्मीबाई रायमल्लू नल्ली, पूर्व ग्रामपंचायत सदस्य मुरारी भुगारप एवं कार्यकर्ताओं द्वारा दि. 4 दिसंबर 2021 को सार्वजनिक रूप से शिवसेना में हुए शामिल। यह पार्टी प्रवेश कार्यक्रम पूर्व जिला परिषद सभापति श्रीमती सरिता ताई नीलकंठ कूडे के घर पर आयोजित किया गया जिसमे शिवसेना में शामिल होनेवालों को शिवसेना का भगवा दुपट्टा पहना कर उनका स्वागत किया गया।

                         इस समय उपस्थित शिवसेना तालुकाप्रमुख वासुदेवजी छापले, सरपंच रमेश पेटकर, उपसरपंच कुणाल कुडे, पंचायत समिति पूर्व सदस्य व वर्तमान ग्राम पंचायत सदस्य नरसिंह मादर, शाखाप्रमुख प्रकाश भटारकर, युवासेना उपतालुका प्रमुख प्रविण पेटकर, रवी दुवासी, गणेश चन्ने, सिनु भुपेल्ली, वतन मादर की मौजूदगी रही।

Post a Comment

0 Comments