विधायक जोरगेवार के जन्मदिन पर सिस्टा पदाधिकारियों द्वारा बधाई ।

 


विधायक जोरगेवार के जन्मदिन पर सिस्टा पदाधिकारियों द्वारा बधाई । 


राजुरा ( राज्य रिपोर्टर ) : यंग चांदा बिग्रेड के संस्थापक अध्यक्ष तथा चंद्रपुर के विधायक माननीय किशोर भाऊ जोरगेवार के जन्मदिन के अवसर पर आज शुक्रवार 17 दिसंबर को बड़ी संख्या में लोग उन्हें बधाई देने पहुंचे। इस वक्त वेकोली के सिस्टा एसोसिएशन के पदाधिकारियों द्वारा संविधान किताब एवं प्लैनर बुक पुष्प गुच्छा तथा शॉल श्रीफल भेट देकर उन्हें जन्मदिन की बधाइयां दी गई। उनके जन्मदिन के इस अवसर पर गरीबों को लंच बॉक्स ( अम्मा टिफिन बॉक्स ), और गरीब महिलाओं को कपड़े ( साड़ीयां ) वितरित की गई। विधायक किशोर भाऊ जोरगेवार को जन्मदिन की बधाई देने वालों में बड़ी संख्या में राजनीतिक, सामाजिक तथा अन्य क्षेत्रों के मान्यवरो के साथ नागरिकों की उपस्थिति थी। इस मौके पर विधायक ने सभी का आभार व्यक्त किया।

                         इस समय कुमार गोगुलवार महामंत्री एससी/एसटी सिस्टा डबल्यू सी एल, ओमकारनाथ केन्द्रीय अध्यक्ष सिस्टा डबल्यू सी एल लिमिटेड नागपुर, शांतिकुमार एन गिरमिल्ला एससी/एसटी सिस्टा कोषाध्यक्ष, अनिल मेश्राम अध्यक्ष चंद्रपुर जी एम ऑफिस, डॉ विजय निरंजने की मौजूदगी रही।

Post a Comment

0 Comments