WCL वेकोली बल्लारपुर क्षेत्र के क्षेत्रीय कार्यालय में कोल इंडिया स्थापना दिवस कार्यक्रम संपन्न।
◾पूरे विश्व में कोयला खनन उद्योग में सबसे बड़ी कंपनी को इंडिया लिमिटेड भारत में प्रमुख उर्जा जरुरतो की मांग का 42 प्रतिशत पूरा करने वाली मिनी रत्ना कंपनी - सब्यसाची डे
राजुरा ( राज्य रिपोर्टर ) : वेकोली बल्लारपुर क्षेत्र के क्षेत्रीय कार्यालय में क्षेत्रीय महाप्रबंधक मा. सब्यसाची डे के कर कमलों द्वारा दि 1 नवंबर को ध्वजारोहण कर 47 वा कोल इंडिया स्थापना दिवस को जोश और उल्लास के साथ मनाया गया। हर साल की तरह इस साल भी कोल इंडिया स्थापना दिवस का ध्वजा फहराया गया और इस पावन अवसर पर सभी अधिकारी गण व पांचों सैनिक संगठन के पदाधिकारी एस सी/एस टी एसोसिएशन सिस्टा, पदाधिकारी कौनसिल के क्षेत्रीय पदाधिकारी तथा प्रबंधन प्रतिनिधियों सुरक्षा के रक्षक गट तथा महिला कर्मचारी बहू संख्या में उपस्थित रहे।
कोल इंडिया स्थापना दिवस को जोश और उल्लास के साथ मनाने हेतु क्षेत्रीय मुख्यालय के प्रांगण से बड़ी तादाद में रैली निकाला गया और एक नवंबर कोल इंडिया स्थापना दिवस स्तिराईयो का माइक द्वारा नारे लगाते हुए धोपताला कॉलोनी के बीच होते हुए भारत रत्न बाबा साहेब आंबेडकर स्टेडियम से श्रमिक संगठन के भवन से सीधा क्षेत्रीय कार्यालय में रैली को लाया गया। फिर ध्वजारोहण कर गुब्बारे आकाश में उड़ाया गया तत्पश्चात सुरक्षा प्रहरी कड़ी बंदोबस्त में कोरोना महामारी में जिन कामगारोने अपनी जान की परवाह न करते हुए काला सोना निकाला जान हथेली पर रख कर काम करने वाले क्षेत्र के भिन्न-भिन्न इकाइयों के बेस्ट वर्कर्स को क्षेत्रीय महाप्रबंधक सब्यसाची डे जेसीसी के सदस्यगण शेख जावेद मोहम्मद ताज, जुपाका, सम्माइया, निभ्रड, एम बी ठाकरे, डॉ. अली सर इनके कर कमलों द्वारा २० लोगों को प्रमाण पत्र एवं पुरस्कार भेंट कर सम्मानित किया गया।
जिसमे सी. जी. प्रसाद ( डोजर ऑपरेटर ) GEOCM, रविन्द्र मालेकर ( ई पी फीटर ) GEOCM, फूलचंद भरोसे ( ट्रैमिंग पर्सन ) BCUG 3&4 pits, विट्ठल घुगल ( हॉलेज ऑपरेटर ) BCUG 3&4 pits, एम वी सोनेकर ( डोजर ऑपरेटर ) BOCM, जीवन वर्मा ( कॉन्ट्रैक्टर वर्कर ) BOCM, के. समय्या ( पी सी ऑपरेटर ) SOCM, महेश कोंडेकर ( माइनिंग सरदार ) SOCM, चेतन बोरकर ( डेप्युटी मैनेजर माइनिंग ) पौनी 2 OCM, शीतल तलोधिकर ( मेकैनिकल फिटर ) पौनी 2 OCM, एस डाहुले ( डोजर ऑपरेटर ) POCM, सातूर आनंदम ( ड्रिलर ) SCUG, श्रीनिवास ओडनाला (फिटर ) SCUG, डॉ. सी. एच. जगदीश ( मेडिकल ऑफिसर ) एरिया हॉस्पिटल, जी. थंगमानी ( ब्रदर नर्स ) एरिया हॉस्पिटल, मधुकर कवाले ( सीनियर क्लर्क ) एरिया हेड क्वार्टर, प्रमोद आवते ( सीनियर स्पोर्ट्स ऑर्गेनाइजर ) एरिया हेड क्वार्टर, शाजी समूल ( एग्जीक्यूटिव ऑपरेटर ) GDOCM, फारुख अहमद ( डंपर ऑपरेटर ) GDOCM, आशीष ढाले ( जनरल मज़दूर ) एरिया हेड क्वार्टर, इन्हे बेस्ट वर्कर्स का प्रमाण पत्र एवं पुरस्कार देकर नवाजा गया।
इसके उपरांत में क्षेत्रीय महाप्रबंधक अपने संभाषण में मार्गदर्शन देते हुए कहा है कि पूरे विश्व में कोयला खनन उद्योग में सबसे बड़ी कंपनी को इंडिया लिमिटेड भारत में प्रमुख उर्जा जरुरतो की मांग का 42 प्रतिशत पूरा करने वाली मिनी रत्ना कंपनी के सभी कामगार कर्मचारियों ने कोविड 19 महामारी जैसी भयंकर काल में भी अपनी जान की परवाह न करते हुए जान को हथेली पर रख कर समाजिक दूरी का पालन करते हुए दिन रात अपना खून पसीना बहाते हुए कोयला निकाला और कुछ कर्मचारियों ने कोरोना से पीड़ित होकर अपनी प्राण गवाई उन लोगों को मैं नमन करता हूं। इसके उपरांत बल्लारपुर क्षेत्र के वेकोली खदानों के बारे मे जानकारी देते हुए कहा कि, 670 मिलियन टन का उत्पादन पिछले साल किया और आने वाले दो-तीन सालों में एक बिलियन टन कोयला उत्पादन करना है कोल इंडिया लिमिटेड को लक्ष्य दिया गया है जिसमें 75 मिलियन टन का भार डब्लू सी एल को दिया गया है। इस साल का टारगेट रखा गया है साठ मिलियन टन आने वाले दो-तीन सालों में हमें 75 मिलियन टन जाना है जिसके लिए कंपनी में नई माइंस खुलने वाले है। बोहोत जल्द आनेवाले समय में 5 से 6 माइन्स खुलनेवाले है जिसमे से 4 माइन्स बल्लारपुर क्षेत्र से है और लग भग 2 हजार नौकरियां इस क्षेत्र में दी जाएगी। आनेवाले साल में विरूर के 40 हेक्टर ज़मीन पर बहुत बड़ा सोलार प्रोजेक्ट होने जा रहा है ऐसा कहा गया। मंच का संचालन शैलेश माठे ने किया, उपस्थित बारला एपीएम, सभी एच ओ डी संगठन कर्मचारी इस कार्यक्रम का लाभ उठायें।


0 Comments