WCL ( वेकोली ) बल्लारपुर क्षेत्र गौरी उपक्षेत्र CHP के ट्रांसफार्मर में लगी आग मचा हड़कंप।
राजूरा ( राज्य रिपोर्टर ) : WCL वेकोली बल्लारपुर क्षेत्र गौरी उपक्षेत्र के अंतर्गत आने वाली CHP के मेन ट्रांसफॉर्मर 33 KV में अचानक भीषण आग लगने से हड़कंप मचा। जैसा कि यहां देखने को मिला है सूत्रों द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार दिनांक 9 नवंबर रात्रि पाली के सुबह 6:00 बजे यानी कि 10 नवंबर को गौरी CHP के 33 KV के ट्रांसफार्मर में अचानक भीषण आग लगने से वहा हड़कंप मचा और ट्रांसफार्मर बुरी तरह जल चुका है। इस आग को बुझाने के लिए वहां नज़दीकी कामगारोने लाख कोशिश करने के बावजूद भी आग को काबू नहीं कर पाए लेकिन इसकी सूचना उपक्षेत्रीय प्रबंधक और खान प्रबंधक को देने से वहां इसकी खबर मिलते ही तुरंत हादसा स्थल पर पहुंचे और आग बुझाने वाली यंत्रना को उपयोग में लाकर वह आग को काबू में लाने पर सक्षम हुए वरना वेकोली को बहुत ज्यादा नुकसान को झेलना पढ़ता।
सूत्रों के अनुसार बताया जाता है कि यहां CHP के ट्रांसफार्मर 3,3 KV में शॉट सर्किट के चलते आग लगने से वहां काम करने वाले कर्मचारियों के अचानक ध्यान में आने पर वह प्रबंधन एवं कर्मचारियों ने आग बुझाने वाली यंत्र के सहायता से इस भीषण आग को काबू कर आग बुझाने में कामयाब हुए। वरना इस भीषण आग के चपेट में आजू-बाजू के सामग्री जैसाकी कोयला, कनवर बेल्ट, ऑयल, ग्रीस, के चलते यहां पूरा मशान होने वाला था ऐसा कहां गया। और यह कहां गया है कि इसका मेंटेनेंस बरोबर समय समय पर नहीं होने से और यहां की सुपर वैसिंग बरोबर नहीं होने पर निरलक्ष्य जताने से यहां हादसा हुआ होगा ऐसा यहां अनुमान लगाया जा रहा है।


0 Comments